बेंजामिन नेतन्याहू, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: गाजा में इजरायल और हमास के बीच करीब एक महीने से जारी युद्धविराम टूटने के संकेत मिल रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर भीषण संघर्ष शुरू हो गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन ने इजरायली बंधकों की निर्मम हत्या की है, जिसकी उसे भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने बताया कि हमास द्वारा लौटाए गए चार शवों में से एक गाजा की एक महिला का है, न कि शिरी बिबास का, जैसा कि पहले कहा गया था। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ने की आशंका है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर गाजा से सौंपे गए शवों को लेकर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि शिरी बिबास के शव की बजाय ग़ज़ा की एक महिला का शव लौटाया जाना युद्धविराम समझौते का “क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन” है।
गुरुवार को हमास के चरमपंथियों ने युद्धविराम समझौते के तहत चार शव सौंपे थे। इजरायल ने इनमें से एक शव की पहचान ओडेड लिफ़्शिट्ज़ के रूप में की, जो हमास के 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान 83 वर्ष की उम्र में अगवा किए गए थे। उल्लेखनीय है कि हमास ने इस हमले में कई लोगों को बंधक बना लिया था।
विदेश की अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
इज़रायली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि शिरी बिबास के दो बेटे, एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान कर ली गई है। हालांकि, वहां पाया गया चौथा शव उनकी मां या किसी अन्य बंधक का नहीं है। इस पर इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सरकार शिरी समेत सभी बंधकों को वापस लाने के लिए पूरी ताकत से प्रयास कर रही है और हमास को इस अमानवीय कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी।
वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि इज़राइल इन मासूम बच्चों, एरियल और केफिर बिबास, को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनकी स्मृति का सम्मान करता है। उन्होंने यह भी बताया कि युद्ध के शुरुआती हफ्तों में हमास की कैद के दौरान इन बच्चों और उनके परिवार के साथ बेहद क्रूर व्यवहार किया गया और उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को “राक्षस” करार देते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की शपथ ली है। उन्होंने हमास पर निर्दयता की सभी सीमाएँ पार करने का आरोप लगाया और कहा कि आतंकवादी संगठन ने यार्डन बिब्स, उनकी पत्नी शिरी और उनके दो छोटे बच्चों का अपहरण किया था।
नेतन्याहू ने कहा कि हमास की बर्बरता इस हद तक पहुँच गई कि उन्होंने शिरी को उसके बच्चों से नहीं मिलने दिया और एक गज़ान महिला के शव को ताबूत में रखकर भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार सभी बंधकों चाहे वे जीवित हों या मृत को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि हमास द्वारा किए गए इस घृणित और क्रूर समझौता उल्लंघन के लिए उन्हें पूरी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने ओडेड लिपशिट्ज़, एरियल और केफ़िर बिवास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी स्मृति राष्ट्र के दिलों में हमेशा जीवित रहेगी।