सांकेतिक तस्वीर
China New Policy for Birth Rate: चीन पिछले कुछ सालों से देश में घटते जन्म दर की समस्या से जूझ रहा है। इसे बढ़ाने के लिए हर दिन नए-नए प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसी बीच चीनी सरकार ने एक नया अभियान शुरू किया है। इसके तहत बच्चे के जन्म पर परिवार को सब्सिडी के तौर पर 1500 डॉलर यानी करीब 1 लाख 30 हजार रूपये देगी।
सरकार की ओर से यह सब्सिडी उन बच्चों के लिए भी दिया जाएगा, जिनकी उम्र 3 साल से कम है। सरकार का मानना है कि, इस प्रकार के अभियान से देश में घटते जन्मदर को रोकने में मदद मिलेगी।चीन में प्रजनन दर 1.09 का है। सरकार इसे 3 तक ले जाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा चीन में वर्तमान आबादी के लगभग 60 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है। यानी आने वाले समय में चीन में आने वाले समय में कामगार वर्ग की भारी कमी होने वाली है।
सरकार की ओर से घोषित नए फॉर्मूले के अनुसार, बच्चों के जन्म लेते ही उन्हें 500 और परिवार को 1000 डॉलर देने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत सरकार एक बच्चे के जन्म पर परिवार को 1500 डॉलर यानी करीब 1 लाख 30 हजार मिलेंगे। इस योजना का लाभ उन बच्चों के परिवारों को भी मिलेगा जिनकी उम्र 3 साल या उससे कम है।
चीन सरकार का कहना है कि इस सब्सिडी के लिए कोई भी चीनी नागरिक आवेदन कर सकता है, और पात्र होने पर रकम सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। देश में बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सरकार का यह फैसला एक शोध रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसे जून 2025 में फुडान विश्वविद्यालय और हांगकांग विश्वविद्यालय (HKU) के शोधकर्ताओं ने तैयार किया था। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया था कि अगर पिता को आर्थिक सब्सिडी दी जाए, तो इससे देश की गिरती जन्म दर को बढ़ावा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Canada Plane Crash: न्यूफाउंडलैंड में हुआ भीषण हादसा, भारतीय नागरिक की मौत
चीन के अलग-अलग प्रांतों में जन्मदर को बढ़ाने किए कई हम फैसले लिए है। इनमें पैसे देने से लेकर छुट्टी देने तक शामिल है। चीन के सबसे ज्यादा आबादी वाले सिचुआन प्रांत में बच्चा पैदा करने के लिए 25 दिन की छुट्टी देने की प्रवाधान है। इसके अलावा पिता को पेड लीव भी मिलती है। इसी तरह शेडोंग में 18 दिन, शांक्सी और गांसू जैसे प्रांतों में 30 दिन की छुट्टी का प्रावधान है।