पाकिस्तान ने अंतरिक्ष में भेजा उपग्रह (सांकेतिक तस्वीर)
बीजिंग: एक बड़ी खबर के अनुसार चीन ने आज यानी शुक्रवार 17 जनवरी को जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक पाकिस्तानी उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार, ‘पीआरएससी-ईओ1′ नामक उपग्रह को दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) ‘लॉन्ग मार्च-2डी’ वाहक रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया और सफलतापूर्वक उसकी निर्धारित कक्षा में स्थापित किया गया।
वहीं यह रॉकेट दो अन्य उपग्रहों – ‘तियानलू-1′ और ‘लैंटन-1′ को भी अपने साथ ले गया था। यह प्रक्षेपण ‘लॉन्ग मार्च’ वाहक रॉकेट श्रृंखला से जुड़े 556वें उड़ान मिशन को चिह्नित करता है।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, चीन बीते कुछ सालों से पाकिस्तान के लिए उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहा है, जिससे अंतरिक्ष के क्षेत्र में उनके सदाबहार संबंध का विस्तार हो रहा है। पिछले साल चीन ने पाकिस्तान के लिए एक बहु-मिशन संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया था।
साल 2018 में चीन ने दो पाकिस्तानी उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया था। ‘PRSS-1′ पाकिस्तान का पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है और पाकटेस-1ए एक छोटा अवलोकन यान है।
विदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, बीते 30 मई 2024 को पाकिस्तान ने चीन की मदद से तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए अंतरिक्ष में एक संचार उपग्रह को प्रक्षेपित किया था। इस बहु मिशन संचार उपग्रह को पाकसेट एमएम 1 (PAKSAT MM1) नाम दिया गया था। वहीं तब इस उपग्रह को जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था।
बता दें कि इससे पहले बीते 3 मई को पाकिस्तान ने आईक्यूब-कमर उपग्रह को भी चीन से मदद से प्रक्षेपित किया था। पाकसेट एमएम 1 को मिलाकर पाकिस्तान ने अब तक अंतरिक्ष में कुल मिलाकर अब तक 8 उपग्रह भेजे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)