चीन ने की सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान की आलोचना (सोर्स- सोशल मीडिया)
China React Battle of Galwan Teaser: सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का ट्रेलर रिलीज होते ही चीन में हलचल मच गई है। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प पर आधारित है, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि, चीन ने अपने सैनिकों के हताहत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने इस फिल्म के टीजर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। अखबार ने लिखा कि फिल्म का दावा है कि यह भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई गलवान संघर्ष पर आधारित है, और इसे अप्रैल 2026 में रिलीज किया जाएगा। 27 दिसंबर को सलमान खान ने इसका ट्रेलर लॉन्च किया, जिससे सोमवार को ऑनलाइन विवाद शुरू हो गया।
चीन के सरकारी अखबार ने सलमान खान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो जो रोल निभाते हैं, वे अक्सर बहुत अजेय और अवास्तविक होते हैं। इसके अलावा सलमान की फिल्मों के सीन और विज़ुअल इफेक्ट्स को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने की आलोचना की गई है। ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि इससे फिल्म का ड्रामा अवास्तविक लगता है।
चीनी अखबार ने आगे लिखा कि बॉलीवुड फिल्में अक्सर मनोरंजन पर आधारित होती हैं और इसमें भावनाओं से भरी कहानी दिखाई जाती है, लेकिन इतिहास को कभी फिल्मी तरीके से नहीं लिखा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म चीन के संप्रभुता और PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के दृढ़ संकल्प को नहीं हिला सकती।
इस फिल्म में सलमान खान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू के किरदार में नजर आएंगे, जो गलवान संघर्ष के नायक थे। ट्रेलर में सलमान खान को लाठी से हमला करते और आमने-सामने की लड़ाई में हिस्सा लेते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इन दृश्यों की तुलना गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे काल्पनिक शोज से की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Year 2026: ‘बॉर्डर 2’ से ‘बैटल ऑफ गलवान’ तक, नए साल में होगा ‘महा-धमाका’, ये फिल्में होंगी रिलीज
कई चीनी यूजर्स ने फिल्म का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जब इतिहास कमजोर पड़ता है, तो बॉलीवुड मदद के लिए आता है। इसके अलावा, कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 200 भारतीय सैनिकों ने 1,200 चीनी सैनिकों का सामना किया, जिसे चीन ने पूरी तरह से भ्रामक और तथ्यहीन बताया।