चीन ने लगाया आरोप फिलिपीन के जहाजों ने जानबूझकर चीनी जहाज को टक्कर मारी फोटो सोर्स; सोशल मीडिया
ताइपे: चीन के तट रक्षक बल ने सोमवार तड़के आरोप लगाया कि फिलिपीन के जहाजों ने विवादित सबीना शोल में एक चीनी जहाज को टक्कर मारी। सबीना शोल दक्षिण चीन सागर में पड़ने वाले देशों के बीच चिंताजनक रूप से बढ़ते क्षेत्रीय विवाद का नया केंद्र बनकर उभर रहा है। चीनी तट रक्षक बल के प्रवक्ता गान यू ने एक बयान में दावा किया कि फिलिपीनी तट रक्षक बल के दो जहाज सबीना शोल के पास जल क्षेत्र में दाखिल हुए, चीनी तट रक्षक बल की चेतावनी को नजरअंदाज किया और तड़के 3:24 बजे एक चीनी पोत को जानबूझकर टक्कर मार दी।
हालांकि, फिलिपीन के अधिकारियों ने स्प्रैटली द्वीप समूह के इस विवादित क्षेत्र के पास चीन के साथ ताजा टकराव के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। वियतनाम और ताइवान भी इस क्षेत्र पर अपना दावा जताते हैं।
ये भी पढ़ें:-Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, दो पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों की मौत
फिलिपीन ने ली जिम्मेदारी
गान यू ने कहा कि इस टक्कर के लिए फिलिपीनी पक्ष पूरी तरह से जिम्मेदार है। हम फिलिपीन पक्ष को क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन और उकसावे भरी कार्रवाई तुरंत बंद करने की चेतावनी देते हैं, वरना उसे इसके सभी गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि चीन सबीना शोल और उसके निकटवर्ती जल क्षेत्र सहित पूरे स्प्रैटली द्वीप समूह पर निर्विवाद संप्रभुता का दावा करता है। स्प्रैटली द्वीप समूह को चीन में नान्शा द्वीप समूह, जबकि सबीना शोल को जियानबिन रीफ के नाम से जाना जाता है।
जवाबी कार्रवाई
एक अन्य बयान में गान यू ने आरोप लगाया कि सबीना शोल से खदेड़ा गया फिलिस्तीनी जहाज चीनी तट रक्षक बल की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए विवादित सेकंड थॉमस शोल के पास जल क्षेत्र में घुस गया। उन्होंने कहा कि चीनी तट रक्षक बल ने नियम और कानून के अनुसार फिलिपीन जहाज के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।
विवाद का नया केंद्र
फिलिपीन के पश्चिमी द्वीप प्रांत पलावन से लगभग 140 किलोमीटर पश्चिम में स्थित सबीना शोल चीन और फिलिस्तीन के बीच क्षेत्रीय विवाद का नया केंद्र बन गया है।
फिलिस्तीन के तट रक्षक बल ने अप्रैल में सबीना शोल में अपने प्रमुख गश्ती जहाजों में से एक बीआरपी टेरेसा मैगबानुआ को तैनात किया था।
कृत्रिम द्वीप बनाने की तैयारी
उसने यह कदम तब उठाया था, जब फिलिपीनी वैज्ञानिकों को सबीना शोल के रेतीले टीलों पर बड़े पैमाने पर कुचले हुए मूंगे का ढेर मिला था, जिससे यह संदेह पैदा हुआ था कि चीन क्षेत्र में कृत्रिम द्वीप बनाने की तैयारियों में जुटा हो सकता है। चीनी तट रक्षक बल ने भी बाद में सबीना शोल में एक जहाज तैनात किया था।
हाल ही में हुए थे दस्तखत
सबीना शोल फिलिपीन के नियंत्रण वाले सेकंड थॉमस शोल के पास स्थित है, जहां चीनी और फिलिस्तीन तट रक्षक बल के जहाजों और अन्य जहाजों के बीच टकराव के मामले हाल के महीनों में बढ़ गए हैं। चीन और फिलिपीन ने विवादित तटवर्ती क्षेत्रों में किसी भी तरह के टकराव को रोकने के लिए हाल ही में एक समझौते पर दस्तखत किए थे।
ये भी पढ़ें:-रूस के कुर्स्क क्षेत्र में दाखिल होकर क्या करना चाहता है यूक्रेन, जेलेंस्की ने बताया अपना प्लान
इस समझौते के तहत फिलिपीन बलों ने जुलाई के अंत में दक्षिण चीन सागर के उस विवादित तटवर्ती क्षेत्र में खाद्य और अन्य सामग्री पहुंचाई थी, जिसे लेकर चीन और फिलीपीन के बीच लंबे से टकराव की स्थिति बनी हुई थी। समझौते से क्षेत्र में तनाव कम होने की उम्मीद जगी थी। (एजेंसी)