आरोपी के गिरफ्तार करती पुलिस (फोटो- सोशल मीडिया)
Vancouver Plane Hijack: कनाडा के वैंकूवर एयर पोर्ट में प्लेन हाईजैक होने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD)ने प्लेन के पीछे F-15 फाइटर जेट रवाना किया। इसके बाद प्लेन को किसी तरह सुरक्षित लैडिंग करवाई गई। प्लेन हाईजैक करने वाले की पहचान 39 वर्षीय शाहीर कासीम के रूप में हुई है।
शाहीर कासीम कनाडा का ही रहने वाले है। उसने वैंकूवर एयर पोर्ट से एक से छोटे प्लेन को हाईजैक कर लिया। रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस (RCMP) ने बताया कि कासीम पर आतंकवाद से जुड़ी हाईजैकिंग का मामला दर्ज किया किया गया है। घटना मंगलवार की है।
RCMP के अनुसार, कासिम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (वैंकूवर आइलैंड) पर एक फ्लाइट प्रशिक्षक को धमकाकर एक सेसना एयरक्राफ्ट पर कब्जा कर लिया और करीब 40 मील (64 किलोमीटर) की उड़ान भरते हुए वैंकूवर पहुंचा। टैमी लॉब के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि आरोपी ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल में बाधा डालने के इरादे से इस विमान अपहरण को अंजाम दिया।
RCMP के अनुसार, कासीम ने विमान हाईजैकिंग के दौरान खुद को अल्लाह का दूत और मसीहा बताया। उसने दावा किया कि उसे अल्लाह ने मानवता को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए भेजा है। कासीम ने कहा, “मेरे सामने फरिश्ता जिब्राइल प्रकट हुए और उन्होंने मुझे अल्लाह का संदेश दिया।” सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कासीम ने चेतावनी दी कि तेजी से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के कारण आने वाले कुछ वर्षों में मानव जाति के विलुप्त होने का खतरा है। उसने यह भी कहा कि वह सैम काराना है, वह शख्स जो “आर्कटिक न्यूज” ब्लॉग चलाता है और आर्कटिक क्षेत्र में हो रहे जलवायु परिवर्तन तथा उससे उत्पन्न वैश्विक खतरों पर गंभीर चिंता जाहिर करता है।
ये भी पढ़ें: 50 राज्यो में ट्रंप के खिलाफ देशव्यापी उबाल, व्हाइट हाउस में मचा जबरदस्त हड़कंप
कासिम की सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, 2008 से 2010 के बीच उसने KD Air नामक एक छोटी एयरलाइन कंपनी में काम किया था, जो अब बंद हो चुकी है। इस एयरलाइन के पूर्व मालिक, डायना और लार्स बैंके ने एक इंटरव्यू में बताया कि कासिम सबसे होशियार और कुशल पायलटों में से एक थे। उनके मुताबिक, कासिम तेजी से सीखने वाले और बेहद बुद्धिमान व्यक्ति था। लार्स बैंके ने यह भी बताया कि कासिम का मानना था कि दुनिया का अंत निकट है।