अमेरिका में दर्दनाक हादसा, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Indian Women Death In USA: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो भारतीय महिलाओं की मौत हो गई है। यह दर्दनाक घटना भारतीय समयानुसार सोमवार तड़के करीब तीन बजे कैलिफोर्निया के बिशप शहर के पास अलबामा हिल्स इलाके में हुई। हादसे की खबर मिलते ही भारत और अमेरिका में रह रहे उनके परिजनों व परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान मेघना रानी और के भावना के रूप में हुई है। दोनों की उम्र महज 24 वर्ष बताई जा रही है। वे तेलंगाना के महबूबाद जिले के गरला और मुलकानूर गांवों की मूल निवासी थीं और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उद्देश्य से अमेरिका गई थीं। पढ़ाई के साथ-साथ वे घूमने-फिरने के लिए कैलिफोर्निया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की यात्रा पर निकली थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलबामा हिल्स के पास एक कठिन और पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि वाहन अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया जिसके बाद कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
कैलिफोर्निया के स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सड़क की स्थिति और वाहन के नियंत्रण खोने को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है हालांकि अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के सही कारणों का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।
इस दुखद घटना के बाद अमेरिका में रह रहे तेलुगु प्रवासी भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। स्थानीय भारतीय समुदाय प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा कराने और परिवारों को हरसंभव सहयोग देने में जुटा हुआ है।
वहीं, भारत में मृतक महिलाओं के परिवार गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने तेलंगाना सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय से अपील की है कि सभी कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उनकी मांग है कि दोनों युवतियों के पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाया जाए ताकि परिवार अंतिम संस्कार कर सके।
यह भी पढ़ें:- NEPAL: Gen-Z हिंसा पर बड़ा खुलासा, पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक बोले- नहीं दिया था गोली चलाने का आदेश
तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाली इन दोनों होनहार छात्राओं की असमय मौत ने एक बार फिर विदेशों में पढ़ाई और यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह हादसा न सिर्फ उनके परिवारों बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है।