पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाका फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया फॉर्म X
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। जिसमें मृतकों की संख्या बढ़कर 20 से अधिक हो गई है। जबकि 30 लोग घायल हैं। इससे पहले धमाके में मृतकों की संख्या 7 थी, जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट GIO News के मुताबिक, विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर आम भीड़ को देखते हुए, घटना को अंजाम दिया गया ।
ये भी पढ़ें:-राष्ट्रपति चुनाव की जीत ने बचाई डोनाल्ड ट्रंप की जान, ईरान रच रहा था हत्या की साजिश
Balochistan | Over a dozen casualties have been reported after an explosion occurred near the Quetta Railway Station. At the time of the explosion, a train was ready to depart from the platform for Peshawar, reports Dawn pic.twitter.com/SZ2UM0tGL6
— ANI (@ANI) November 9, 2024
जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए होने वाली थी रवाना
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट होने के समय ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। पाकिस्तानी जियो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशन क्वेटा मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रथम दृष्टया विस्फोट एक आत्मघाती विस्फोट मालूम होता है। SSP ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:-भारत बन सकता है दुनिया की सुपर पॉवर! पुतिन ने की तारीफ, बताया ‘स्वाभाविक दोस्त’
कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने घातक घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं जो निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हैं। गिलानी ने आतंकवाद के पूर्ण उन्मूलन के लिए हर संभव उपाय करने का संकल्प लिया है। इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने संबंधित अधिकारियों को घातक घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रांत से आतंकवाद के अभिशाप को मिटाने के संकल्प को भी दोहराया।