पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में कमला हैरिस के समर्थन में वोट के लिए एक जनसभा को संबोधित करते हुए
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी जगह कमला हैरिस का आगे बढ़ाया तो तमाम डेमोक्रेट नेता की तरह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तत्काल समर्थन नहीं दिया था। न ही उनकी पत्नी मिसेल ओबामा हैरिस का समर्थन किया था। हालांकि एकदम आखिरी में दोनों नेता ने समर्थन दिया। इसके बाद बराक ने कई बार कमला हैरिस की तारीफ भी की। अब वे कमला हैरिस के लिए वोट भी मांग कर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओबामा पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का छा गया है।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में एक जन सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने लोगों से डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए वोट करने की अपील की। ओबामा ने कहा कि बाहर निकलें और कमला हैरिस के लिए वोट करें। साथ ही ओबामा ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है।
हैरिस के काम और नीतियों की तारीफ
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन ओबामा ने कमला हैरिस के कामों और उनके नीतियों की भी तारीफ की। उन्होंने संबोधन के दौरान लोगों से कहा कि कमला हैरिस को केवल उनकी काम और नीतियों के लिए ही वोट ना करें बल्कि उनके मूल्यों और सिद्धांतों को लेकर भी वोट करें। आखिर में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इसीलिए अपना फ़ोन नीचे रखें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ वोट देने जाएं।
Hello, Pittsburgh! Tune in as I take the stage to talk about the importance of electing @KamalaHarris and @Tim_Walz. https://t.co/O0J1KZFWAw
— Barack Obama (@BarackObama) October 10, 2024
ये भी पढ़ें:-खूंखार हो चुके हैं नेतन्याहू, बेरूत और गाजा में इजराइल ने किया धड़ाधड़ हवाई हमला, 49 लोगों की मौत
कमला हैरिस के लिए समर्थन जुटाने के अलावा बराक ओबामा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना भी की। उन्होंने अर्थव्यवस्था और गर्भपात सहित कई सारे मुद्दों पर ट्रंप को घेरा। इसके अलावा उन्होंने 10 सितंबर को हुए राष्ट्रपति बहस को लेकर भी ट्रंप की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई भी ठोस योजना नहीं है। लेकिन हैरिस के पास अमेरिका के लिए ‘वास्तविक योजनाएं हैं।