
सांकेतिक तस्वीर
Inquilab Manch Demands Cancellation Indians Work Permit: बांग्लादेश में जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे है, कट्टपंथी संगठनों की ओर से भारत विरोधी बयानबाजी और लोगों को भड़काने की सिलसिला तेज हो गया है। इन तत्वों ने अपनी आंतरिक समस्याओं का दोष भारत पर डालना शुरू कर दिया है। शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से यह भारत विरोधी समूह ज्यादा सक्रिय हो गए हैं।
इन तत्वों को मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने भी बढ़ावा दिया है, जिससे इनकी आवाज और प्रभाव में और भी वृद्धि हुई है। हाल ही में इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी की हत्या ने एक नई राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचाई है। इंकलाब मंच ने हादी की हत्या को लेकर शेख हसीना की वापसी और कई अन्य मुद्दों पर अपनी चार प्रमुख मांगें रखी हैं।
इंकलाब मंच भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है। इस मंच ने भारत से मांग की है कि यदि वह शेख हसीना को सौंपने में विफल रहता है, तो इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में ले जाया जाए। इसके अलावा, इंकलाब मंच ने बांग्लादेश में काम कर रहे सभी भारतीयों के वर्क परमिट को रद्द करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: किम जोंग उन ने फिर दिखाया हथियारों का दम, क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण, अमेरिका से निपटने की तैयारी
इंकलाब मंच के सदस्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इन मांगों में सबसे महत्वपूर्ण है उस्मान हादी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना और मुकदमा पूरा करना। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी तीन मांगें इस अंतरिम सरकार के दौरान पूरी की जानी चाहिए।






