बांग्लादेश में फिर हिंदू पर हमला, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
Bangladesh Hindu Violence News In Hindi: बांग्लादेश के शरियतपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां के निवासी और पेशे से दवा विक्रेता, 50 वर्षीय खोकन दास पर भीड़ ने तब हमला किया जब वे 31 दिसंबर की शाम अपने घर लौट रहे थे।
हमलावरों ने पहले उन पर धारदार हथियारों से घातक प्रहार किए और फिर उन्हें बुरी तरह पीटा। हैवानियत यहीं नहीं रुकी; भीड़ ने उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया। वर्तमान में खोकन दास गंभीर रूप से घायल हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
यह कोई इकलौती घटना नहीं है बल्कि पिछले कुछ हफ्तों में हिंदुओं को निशाना बनाने की घटनाओं में तेजी आई है। 18 दिसंबर 2025 को मयमनसिंह जिले के भालुका में एक हिंदू गारमेंट वर्कर दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी। दीपू पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उसे पेड़ से लटकाकर पीटा गया और आग लगा दी गई। बाद में पुलिस जांच में ईशनिंदा के आरोप गलत पाए गए थे।
शरियतपुर के अलावा अन्य जिलों में भी दहशत का माहौल है। 28 दिसंबर को पिरोजपुर जिले के दुमरितला गांव में हिंदू परिवारों के घरों को फूंकने की कोशिश की गई। वहीं, चट्टोग्राम के रावजान क्षेत्र में कई हिंदू घरों को आग के हवाले कर दिया गया। इन घटनाओं में परिवारों को घरों के भीतर बंद करके जिंदा जलाने की साजिश रची गई थी, हालांकि वे किसी तरह अपनी जान बचाकर निकलने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें:- तनाव के बीच भारत-पाक का बड़ा कदम, एक-दूसरे को क्यों सौंपी परमाणु ठिकानों की लिस्ट? जानिए पूरी वजह
मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामलों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मानवाधिकार संगठनों ने इन घटनाओं पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। भारत सरकार ने भी इस ‘लगातार जारी शत्रुता’ पर गहरी चिंता व्यक्त की है और स्पष्ट किया है कि वह अपने पड़ोस में होने वाली इन हिंसक घटनाओं पर कड़ी नजर रख रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही यह सुनियोजित हिंसा अब विश्व स्तर पर चिंता का विषय बन गई है