बांग्लादेश में इस दिन पड़ेंगे वोट, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh Election: बांग्लादेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने शनिवार को घोषणा की कि आम चुनाव फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में कराए जाएंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि इन्हें स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना अभी भी एक बड़ी चुनौती है। उद्दीन ने बताया कि चुनाव की सटीक तारीख कार्यक्रम जारी होने से करीब दो महीने पहले घोषित की जाएगी।
सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संघबाद संस्था के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी रंगपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जनता का चुनाव प्रणाली, निर्वाचन आयोग और चुनावी प्रक्रिया से जुड़े प्रशासनिक ढांचे पर भरोसा कम हो गया है। हालांकि, उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका कार्यालय इस विश्वास को दोबारा कायम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस द्वारा अगले साल फरवरी में चुनाव होने की घोषणा के चार दिन बाद, मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ने यह टिप्पणी की। उद्दीन ने चिंता जताई कि पिछले कुछ वर्षों में लोगों की मतदान प्रक्रिया में रुचि कम हुई है, जिससे मतदाताओं में उदासीनता बढ़ रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब तक निर्वाचन आयोग अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहेगा, तब तक सभी कार्यवाही नियमों और कानूनों के तहत सख्ती से की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने बताया कि चुनाव की सटीक तारीख, कार्यक्रम की घोषणा से करीब दो महीने पहले सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के बावजूद उनका कार्यालय सीमित समय में चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा है।
इसी दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष और उनके बेटे, तारिक रहमान ने शुक्रवार को अहम बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि BNP अपने समान विचारधारा वाले सहयोगी दलों के साथ अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित चुनाव में हिस्सा लेगी। जमात-ए-इस्लामी, जो 2001 से 2006 तक BNP नेतृत्व वाली चार-दलीय गठबंधन सरकार का महत्वपूर्ण हिस्सा रही थी, इस साझेदारी का अहम घटक है।
ये भी पढ़ें :- IAF चीफ का खुलासा सुन तिलमिलाया पाकिस्तान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हार पर बिछाया झूठ का जाल
5 अगस्त 2024 को “स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन” समूह के हिंसक प्रदर्शनों के बाद अवामी लीग सरकार को सत्ता से हटना पड़ा। प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के तीन दिन बाद, 8 अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार का पद संभाला।