सांकेतिक तस्वीर (सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बलूचिस्तान प्रांत से सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े को सिर्फ इस कारण बेरहमी से मार डाला गया क्योंकि उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। इस वीभत्स अपराध में न सिर्फ उन्हें गोली मारी गई, बल्कि इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस जघन्य अपराध के मामले में पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना न केवल पाकिस्तान को, बल्कि पूरी मानवता को झकझोर देने वाली है।
इस दिल दहला देने वाले वीडियो फुटेज के सामने आने के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल मच गया है। वहां के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने “इज्जत” और तुरंत न्याय के नाम पर की जाने वाली भयावह हत्याओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ऐसे शर्मनाक मामलों में अक्सर खुद परिवार के लोग ही उन महिलाओं की जान ले लेते हैं, जो पारंपरिक रीति-रिवाजों को न मानकर अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने का फैसला करती हैं।
शनिवार और रविवार के दिन एक भयावह हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि पुलिस ने इस फुटेज की सत्यता की पुष्टि कर दी है। यह वारदात बलूचिस्तान प्रांत के देघारी जिले में अंजाम दी गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पिकअप ट्रकों में सवार लगभग 10-15 लोगों का एक समूह एक प्रेमी जोड़े को एक सुनसान जगह पर ले जातेे है।
रिपोर्ट के अनुसार, युवती स्थानीय भाषा में बोलते हुए कहती है कि मेरी कानूनी रूप से शादी हो चुकी है। वह आगे कहती है, “चलो, मेरे साथ थोड़ा और आगे चलो, फिर तुम मुझे गोली मार सकते हो।” हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह बात क्यों कही।
कल बलूचिस्तान में एक युवती, शीतल, और उसके पति की बर्बरता से हत्या कर दी गई, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने जबरदस्ती की परंपरा के ऊपर प्रेम को चुना था। “इज्जत” के नाम पर उनका क़त्ल किया गया। pic.twitter.com/eWzbdX9snY — Ocean Jain (@ocjain4) July 20, 2025
स्थानीय पुलिस ने नवविवाहित जोड़े की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में की है। साथ ही कुछ संदिग्धों के नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रांतीय सरकार ने मामले की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि अब तक प्रेमी जोड़े के परिवार से कोई भी सामने नहीं आया है।
फरहतुल्ला बाबर जो पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं। उन्होंने महिला की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा कि इस महिला ने जिस साहस का परिचय दिया, वो मिसाल बनने लायक है। उसने न तो अपनी जान की भीख मांगी और न ही किसी तरह की कमजोरी दिखाई। उन्होंने इस बर्बर हत्या की निंदा करते हुए मांग की कि नवविवाहित जोड़े की हत्या में शामिल सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
यह भी पढे़ें:- डोनाल्ड ट्रंप को शी जिनपिंग ने दिया न्योता, चीन में जल्द हो सकती है बड़ी मुलाकात
पुलिस प्रमुख नावेद अख्तर ने बताया कि दुल्हन के भाई ने कबिलाई सरदार सातकजई के पास जाकर यह शिकायत की थी कि उसकी बहन ने उसकी मंजूरी के बिना शादी कर ली है। इस पर सरदार सातकजई ने प्रेमी जोड़े को मौत की सजा देने का हुक्म दे दिया। अख्तर ने बताया कि सरदार और लड़की का भाई उन 11 गिरफ्तार लोगों में शामिल हैं। फिलहाल पुलिस बाकी नौ संदिग्धों की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।