प्रतीकात्मक तस्वीर- पाकिस्तानी ट्रेन, बलूच लिबरेशन आर्मी)
इस्लामाबादः बलूच लिबरेशन आर्मी ने द्वारा जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किए जाने के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षाबलों को ऑपरेशन का आदेश दिया था, लेकिन BLA ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर काउंटर अटैक कर उन्हें खदेड़ दिया। असफल प्रयास के बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बल बैकफुट पर आ गए हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, जब बलूचिस्तान में उस पर भीषण गोलीबारी हुई।
एआरवाई न्यूज के अनुसार, ट्रेन के चालक को गंभीर चोटें आई हैं। पाकिस्तान के समा टीवी ने कहा कि रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 9 कोच वाली जाफर एक्सप्रेस में सवार 450 यात्रियों और कर्मचारियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई।
वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि “जफ्फर एक्सप्रेस पर कब्जे के बाद बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के जमीनी हमले को पूरी तरह से विफल कर दिया है। भीषण झड़पों के बाद पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से हवाई हमले लगातार जारी हैं।”
बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा कि अगर हवाई बमबारी को तुरंत नहीं रोका गया, तो पाकिस्तान द्वारा सैन्य बचाव अभियान शुरू करने की कोशिश करने पर सभी 100 से अधिक बंधकों को मार दिया जाएगा। घटना के बाद बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, “क्वेटा से पेशावर जा रही जफ्फर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार के बीच भीषण गोलीबारी की खबरें हैं। नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन को पेहरो कुनरी और गदलार के बीच सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लिया।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क स्थापित करने के प्रयास जारी हैं। डॉन के अनुसार घटना के बाद सिबी अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। एम्बुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि चट्टानी इलाके के कारण अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बयान में आगे कहा गया, “रेलवे विभाग ने बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर और ट्रेनें भेजी हैं।” “घटना के पैमाने और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है।