पाकिस्तान में ट्रेन पर हमले की एक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Balochistan Train Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री ट्रेन पर फिर से आतंकी हमला हुआ है। गुरुवार को क्वेटा जाने वाली ट्रेन के एक डिब्बे को विस्फोटक से निशाना बनाया गया, जिससे वह आंशिक रूप से नष्ट हो गया। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यह मार्च महीने के बाद ट्रेनों पर हुआ तीसरा हमला है।
स्टेशन मास्टर मुर्तजा खान ने सिबी में पत्रकारों को जानकारी दी कि सिबी जिले के बख्तियाराबाद और डंबोली के बीच आतंकियों ने रेलवे पटरियों को विस्फोटकों से उड़ा दिया। कराची से क्वेटा के बीच चलने वाली बोलन मेल ट्रेन पर हुए विस्फोट के कारण रेल सेवा प्रभावित हुई। अधिकारियों ने इस घटना को आतंकी हमला बताया है।
इस विस्फोट में ट्रेन के सातवें डिब्बे को कुछ नुकसान पहुंचा, लेकिन ट्रेन को सुरक्षित रूप से सिबी रेलवे स्टेशन तक पहुंचा दिया गया। इस घटना के बाद प्रभावित क्षेत्र में रेल यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसे सील कर दिया है, जबकि रेलवे की तकनीकी टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की सफाई और सुरक्षा की पुष्टि होने के बाद ही ट्रेन सेवाएं दोबारा बहाल की जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि घटना के बाद पंजाब से चलने वाली “जाफर एक्सप्रेस” को डेरा मुराद जमाली स्टेशन पर रोक दिया गया है, जबकि एक दिन पहले रवाना हुई दूसरी “जाफर एक्सप्रेस” को क्वेटा के पास सिबी स्टेशन पर रोका गया।
मार्च महीने में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे बीएलए से जुड़े उग्रवादियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा कर लिया था। यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर की ओर जा रही थी। विद्रोहियों ने बोलान क्षेत्र में पीरू कुनरी और गुदलार के पहाड़ी इलाकों के पास रेलवे ट्रैक पर धमाका कर ट्रेन को जबरन रोका था।
यह भी पढे़ें:- एशिया में युद्ध की आग! कंबोडिया-थाईलैंड टकराव में 9 की मौत, हमले से दहला बैंकॉक
बलोच लिबरेशन आर्मी अब पाकिस्तान के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। उसके लड़ाके लगातार आत्मघाती हमलों और बम विस्फोटों के जरिए पाकिस्तानी सेना को अलग-अलग इलाकों में निशाना बना रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से जून 2025 के बीच बलोच विद्रोहियों ने कुल 284 हमले किए, जिनमें 668 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इतना ही नहीं, इस अवधि में उन्होंने 290 सैनिकों को पकड़ भी लिया। इसके अलावा, बलोच लड़ाकों ने सेना के 17 ठिकानों, एक यात्री ट्रेन और 131 सैन्य वाहनों को निशाना बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)