पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (सोर्स- सोशल मीडिया)
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर पहलगाम अटैक का बदला लेते हुए 9 आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया। लेकिन, इससे पाकिस्तान तिलमिला गया और लगातार भारत पर हमला करने लगा। हालांकि, दुश्मन को इसका मुंहतोड़ जवाब भी मिला। जिसके बाद ये खबरें आ रही थी कि पाकिस्तान अब परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है। जिस पर अब बड़ा खुलासा हुआ है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बढ़ते तनाव को देखते हुए शनिवार को कहा कि परमाणु हथियार का विकल्प अभी उनके सामने नहीं है। आसिफ ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि “फिलहाल परमाणु विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, अगर ऐसी स्थिति आती है तो ‘निरीक्षकों’ पर भी इसका असर पड़ेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं दुनिया को बता रहा हूं कि यह केवल इस क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा, यह बहुत व्यापक हो सकता है। यह विनाश है। भारत की ओर से उत्पन्न की जा रही स्थिति को देखते हुए हमारे विकल्प कम होते जा रहे हैं।”
आसिफ ने कहा कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (एनसीए) की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। एनसीए पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बारे में परिचालन संबंधी निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है। बता दें कि नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार की टॉप कमेटी है, जो देश से जुड़े बड़े फैसले लेती है।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए। जिसके जवाब में भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिए। साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी लॉन्च पैड को जवाबी कार्रवाई में निशाना बनाया है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तान उसके बाद से ही लगातार भारत पर हमला कर रहा है। हालांकि, भारतीय सेना उसकी सभी नापाक हरकतों को नाकाम कर दे रही है।