जो बाइडन
वाशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस का साथ उत्तर कोरिया भी दे रहा है। अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया हजारों की संख्या में अपने सैनिकाें को यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से अपने सैनिकों को भेज रहा है। इसे देखते हुए अमेरिका ने रूस और उत्तर कोरिया को चेतावनी दिया है। अमेरिका ने कहा कि रूस के साथ यूक्रेन में लड़ने के लिए जाने वाले उत्तर कोरियाई सैनिक बॉडी बैग में वापस आएंगे।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को दावा किया कि रूसी सेना की वर्दी पहन और उसके हथियारों से लैस होकर उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन के पास कुर्स्क क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। ऑस्टिन ने इसे खतरनाक और अस्थिर करने वाला कदम करार दिया।
ये भी पढ़ें:-नेपाल ने मुद्रा छापने का ठेका चीनी कंपनी को दिया, जानें भारत का रूख
ऑस्टिन ने यह जानकारी दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उत्तर कोरिया द्वारा रूस में 11000 सैनिकों की तैनाती को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संदर्भ में अगले कदम को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन यूक्रेन
वहीं अमेरिका के उप राजदूत रॉबर्ट वुड ने सुरक्षा परिषद में मुद्दा उठाया है साथ ही चेतावनी भी दी। उन्होंने परिषद में कहा कि यदि डीपीआरके यानी डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) के सैनिक रूस के समर्थन में यूक्रेन में प्रवेश करते हैं तो वे निश्चित रूप से बॉडी बैग में लौटेंगे। उन्होंने आगे ये भी कहा कि इसलिए मैं उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग को सलाह दूंगा कि वे इस तरह के लापरवाह और खतरनाक कदम के बारे में दो बार सोचें।
इससे पहले दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर रुस की मदद करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन में रूस के युद्ध में मदद के लिए अपने हजारों सैनिकों को भेजा है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल ने सोमवार को यूरोपीय संघ (EU) आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो यानी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के महासचिव मार्क रूट के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी। उसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया का खुफिया आकलन साझा किया कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को अनुमान से अधिक तेजी से युद्ध क्षेत्रों पर तैनात किया जा सकता है।