अमेरिका के पूर्व अधिकारी ने पाक आर्मी चीफ की तुलना लादेन से की
Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले की घटना को लेकर देश भर में आक्रोश फैला है। इसके अलावा अन्य देशों की ओर से भी हमले की घोर निंदा की जा रही है। अमेरिका समेत तमाम देशों की ओर से बेगुनाह सैलानियों पर आतंकियों की ओर से गोलियां बरसाकर हत्या करनी की घटना का विरोध किया जा रहा है। इस दिशा में अमेरिका की ओर से भी घटना पर दुख जताया गया है। मामले में एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने आतंकी ओसामा बिन लादेन की तुलना पाकिस्तान सेना प्रमुख से की है।
पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पहलगाम हमले के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की तुलना अमेरिकी सेना की ओर से खत्म किए गए अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से की है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान की आलोचना की है। हमले में 28 सैलानियों की मौत हो गई है।
‘लादेन और मुनीर में सिर्फ एक अंतर’
रुबिन ने पहलगाम हमले के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाक सेना प्रमुख मुनीर और लादेन के बीच सिर्फ एक अंतर है कि मुनीर महल में रहता है और लादेन गुफा में छिपकर रहता था। उन्होंने कहा कि अमेरिका को पहलगाम हमले पर एकमात्र प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए थी कि पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करना चाहिए और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर को आतंकवादी घोषित कर देना चाहिए।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिका के पूर्व अधिकारी रुबिन ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी जब भारत दौरे पर आए थे तब भी इस प्रकार का आतंकी हमला हुआ था।अब वाइस प्रसेडेंट जेडी वेंस भारत आए हैं तो उनके दौरे के दौरान भी आतंकी घटना हुई है। ऐसा लगता है कि उपराष्ट्रपति के भारत दौरे से ध्यान हटाने के लिए ये साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए आतंकी हमला की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। किसी का नाम और धर्म पूछकर उसकी हत्या करना जैसा घिनौना कृत्य करना बड़ा इंसानियत की हत्या करने के समान है।