अमेरिका में टेलिकॉम गड़बड़ी से सैकड़ों उड़ानें रद्द, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Telecommunications Failure in US: अमेरिका के डलास क्षेत्र के दो एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां 1800 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, जबकि सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं। बताया जा रहा है कि दूरसंचार सेवाओं में आई गड़बड़ी के चलते संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने उड़ानों पर रोक लगा दी। इस वजह से यात्रियों को लंबे समय तक हवाई अड्डों पर फंसा रहना पड़ा और वे अगली सूचना का इंतजार कर रहे हैं।
संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि स्थानीय टेलीफोन कंपनी के उपकरण में आई कथित खराबी की वजह से हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है, हालांकि इसमें FAA के उपकरण शामिल नहीं हैं। एजेंसी का कहना है कि वह टेलीफोन कंपनी के साथ मिलकर समस्या की असली वजह का पता लगाने में जुटी है।
FAA के मुताबिक डलास फोर्ट वर्थ के लिए उड़ानें पूर्वी समयानुसार रात 11 बजे तक और डलास लव फील्ड के लिए कम से कम रात 8:45 बजे तक निलंबित रहेंगी। फ्लाइटअवेयर की रिपोर्ट के अनुसार, डलास में एयरलाइनों ने करीब 20% उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं, अमेरिकन एयरलाइंस ने 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कीं और 500 से अधिक को विलंबित करना पड़ा।
गुरुवार को एफएए ने डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की रफ्तार धीमी कर दी। इसकी वजह एप्रोच कंट्रोल टावर और डेनवर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच ऑटोमेशन सिस्टम की खराबी रही, जिसके चलते फ्लाइट्स को मैन्युअल हैंडऑफ से गुज़रना पड़ा और औसतन 30 से 45 मिनट की देरी झेलनी पड़ी। अमेरिका की पुरानी हो चुकी वायु यातायात नियंत्रण प्रणाली लंबे समय से परेशानी का कारण बनी हुई है। इसी कारण जुलाई में कांग्रेस ने इसके आधुनिकीकरण के लिए 12.5 अरब डॉलर की शुरुआती फंडिंग मंजूर की थी। एफएए अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम में लगभग रोजाना तकनीकी गड़बड़ियां सामने आती हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘जो हमारे पास है, सब सऊदी को देंगे…’ ख्वाजा आसिफ के न्यूक्लियर हथियार वाले बयान से मचा हड़कंप
वायु यातायात नेटवर्क की समस्याएं नई नहीं हैं, लेकिन हाल के वर्षों में कई गंभीर हादसों, बाल-बाल बचे टकराव, स्टाफ की भारी कमी और जनवरी में अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर व अमेरिकन एयरलाइंस के क्षेत्रीय जेट के बीच हुई भीषण दुर्घटना (जिसमें 67 लोगों की जान गई) ने आम जनता की चिंता और बढ़ा दी है।