ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाने के बाद दुनिया भर के विभिन्न देशों में सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाने के लिए भेजा है। जहां प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे है। इस दौरान शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान को बेनताब करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच साफ अंतर बताया।
भारत से प्रतिनिधिमंडल की सदस्य शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि एक तरफ जहां भारत ग्लोबल ट्रेड और डिप्लोमेसी पर ध्यान देता है तो वहीं दूसरी ओर इस्लामाबाद आतंकवाद को एक टूल की तरह इस्तेमाल कर आतंकवाद फैलाता है।
लंदन में प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने जी-20 की सफल अध्यक्षता की। भारत जी-20 की मेजबानी करता है, जबकि पाकिस्तान टी-20 की मेजबानी करता है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान की टी-20 में दुनिया के टॉप 20 आतंकवादी शामिल है। उन्होंने यह तक कह दिया कि ये उनकी पॉलिसी है और पाकिस्तानी सरकार टॉप आतंकियों को पनाह देती है।
#WATCH | London, UK | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “…We had a very successful presidency of G-20… While we host the G-20, Pakistan hosts the T-20. The top 20 terrorists of the world will be found being hosted by the Pakistani state government. It’s their… pic.twitter.com/c8njvaCYRS — ANI (@ANI) June 1, 2025
प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर बताते हुए कहा कि एक तरफ भारत ट्रेड देख रहा है, अपनी इकोनॉमी देख रहा है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान आतंकवादी व्यवस्था देख रहा है। उन्होंने सभी से ओसामा बिन लादेन की एक डॉक्यूमेंट्री भी देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी को घर जाकर ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान से बाहर कैसे निकाला गया इस पर डॉक्यूमेंट्री देखनी चाहिए।
मंत्री पद गया, पत्नी गई…अब ध्यान में विलीन हुए धनंजय मुंडे, भाई के सपोर्ट में उतरी पंकजा
प्रियंका चतुर्वेदी ने डॉक्यूमेंट्री देखने की अपील करते हुए कहा कि इसमें साफ देखा जा सकता है कि उसे कैसे छिपाया, कैसे मदद दी गई, कैसे ट्रेनिंग दी गई और कैसे उसका साथ दिया गया। उन्होंने कहा कि लादेन को अपने तथाकथित सहयोगी अमेरिका से छुपाया गया। पाकिस्तान आपसे हाथ जरूर मिलाता है, लेकिन पीठ पीछे काटता भी है।