ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Donald Trump Iran Attack News In Hindi: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और संभावित युद्ध के अंदेशे के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई शनिवार को तेहरान में सार्वजनिक रूप से सामने आए। खामेनेई ने अपने गुरु और पूर्व सुप्रीम लीडर रुहोल्लाह खुमैनी के मकबरे पर जाकर फातिहा पढ़ी।
उनकी यह उपस्थिति इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि हाल के दिनों में उनके देश छोड़कर भाग जाने की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ रही थीं जिन्हें उन्होंने इस सार्वजनिक कार्यक्रम के जरिए विराम दे दिया है।
अयातुल्लाह खामेनेई ने इस मौके पर 1979 की इस्लामिक क्रांति की 47वीं वर्षगांठ के आधिकारिक जश्न की शुरुआत का ऐलान किया। उनके आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें उन्हें इमाम खुमैनी के पवित्र मकबरे पर दुआ करते देखा जा सकता है। यह जश्न ऐसे समय में मनाया जा रहा है जब ईरान अपने इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है।
ईरान के आसपास अमेरिकी सैन्य हलचल चरम पर है। अमेरिकी सेना ने ईरान के पास अपने ठिकानों पर F-35 जेट, एयरक्राफ्ट कैरियर और दर्जनों C-17 व C-5 मिलिट्री विमानों के जरिए हथियारों का जखीरा उतारना शुरू कर दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल के दिनों में लगातार आक्रामक और चेतावनी भरे बयान दे रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ती जा रही है। उनके बयानों के कारण यह आशंका और भी गहराती जा रही है कि अमेरिका किसी भी समय ईरान के खिलाफ बड़ा और निर्णायक सैन्य कदम उठा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रविवार को तेहरान पर संभावित हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
सैन्य खतरे के साथ-साथ खामेनेई शासन घरेलू मोर्चे पर भी घिरा हुआ है। ईरान में बीते एक महीने से महंगाई और करेंसी में गिरावट के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मानवाधिकार संगठन के अनुसार, इन प्रदर्शनों में अब तक 4,519 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 4,251 प्रदर्शनकारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- भीषण ठंड और अंधेरे में डूबा यूक्रेन, टेक्निकल फॉल्ट से बिजली-पानी ठप; पुतिन ने मानी ट्रंप की अपील
हालांकि, सरकारी शहीद फाउंडेशन ने यह आंकड़ा 2,427 बताया है। ट्रंप प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों को खुला समर्थन मिलने से शासन और जनता के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है।