
अमेरिका ने सीरिया में किया हवाई हमला, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी सेना ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक हवाई हमला किया, जिसमें अल-कायदा से जुड़े हुर्र अल-दीन संगठन के आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर मारा गया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य आतंकवादी संगठनों को रोकना और उनकी ताकत को कमजोर करना था।
यह हमला उस समय हुआ जब विद्रोही नेता अहमद अल-शरा को सीरिया का कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया। इससे पहले, दिसंबर 2024 में अमेरिका ने ISIS के ठिकानों पर 75 से अधिक हवाई हमले किए थे।
अमेरिका ने पहले भी ISIS के ठिकानों पर बड़े हमले किए हैं। दिसंबर 2024 में, बशर अल-असद सरकार के गिरने के बाद, अमेरिकी सेना ने ISIS के खिलाफ व्यापक हवाई हमले किए। इन हमलों में B-52 बॉम्बर और F-15 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया गया। अमेरिका का कहना था कि ये हमले इसलिए किए गए ताकि ISIS असद शासन के पतन का फायदा उठाकर अपनी ताकत न बढ़ा सके।
विदेश की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अमेरिका के आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। सीरिया में असद सरकार के गिरने के बाद विद्रोही गुटों के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष तेज हो सकता है। वहीं, गाजा में इजरायल और हमास के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।
सीरिया में असद सरकार के गिरने के बाद, हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के प्रमुख अबू मोहम्मद अल-जुलानी, जिन्हें अहमद अल-शरा के नाम से भी जाना जाता है, ने खुद को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं होता, तब तक वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीरिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरतलब है कि अहमद अल-शरा के नेतृत्व में हयात तहरीर अल-शाम ने असद शासन को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी।
2011 में असद सरकार के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद सीरिया में भड़के गृहयुद्ध ने देश को गहरे संकट में डाल दिया। इस संघर्ष में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों नागरिकों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद असद शासन का अंत हो गया है और देश में एक नई सरकार का गठन हुआ है। हालांकि, अब सबसे अहम सवाल यह है कि क्या यह नई सरकार युद्ध से जूझ रहे सीरिया में स्थिरता और शांति बहाल कर सकेगी?






