सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा (फोटो- सोशल मीडिया)
Syria News: सीरिया राष्ट्रपति अहमद अल शरा के परिवार सहित राजधानी दमिश्क छोड़कर भागने की खबर है। लेबनान के अखबार अल मायादीन ने सरकारी सुत्रों के हवासे ये यह दावा किया है। अल शरा के राजधानी से भागने की खबर ऐसे वक्त में सामने आई है जब इजराइल ड्रूज समुदाय के लोगों की मदद के लिए सीरिया पर लगातार ड्रोन हमले कर रहा है।
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अल शरा और उनका परिवार इदलीब की ओर रवाना हो गए हैं। इदलीब, सीरिया का एक शहर है जो तुर्की की सीमा के पास स्थित है। रक्षा मंत्री की वर्तमान स्थिति का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों का कहना है कि इज़राइल, अल शरा की हत्या की साजिश रच रहा था, इसी कारण उन्होंने राजधानी छोड़कर एक गुप्त स्थान पर शरण लेने का फैसला किया।
इससे पहले जब 16 जुलाई को जब इजराइल ने दमिश्क में स्थित रक्षा मंत्रालय और सीरियाई सेना के मुख्यालय पर हमला किया था, तब तुर्की ने सीरिया के राष्ट्रपति को सलाह दी थी कि वे तत्काल राष्ट्रपति भवन खाली कर दें। यह सलाह संभावित टारगेट किलिंग की आशंका को दखते हुए दी गई थी।
तुर्की ने आशंका जताई थी कि अहमद अल शरा इजराइल के निशाने पर हैं। इजराइल के आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने उन्हें हमास का कमांडर मानते हुए सार्वजनिक रूप से उन्हें मारने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में, 16 जुलाई को इजराइल ने अहमद अल शरा के घर के पास मिसाइल हमला भी किया। टारगेट किलिंग के मामले इजराइल को माहिर खिलाड़ी माना जाता है। पिछले एक साल में इजराइल ने हिजबुल्लाह और हमास के कई शीर्ष कमांडरों के साथ-साथ ईरान के दर्जनों परमाणु वैज्ञानिकों और वरिष्ठ अधिकारियों को भी निशाना बनाकर मार गिराया है।
ये भी पढ़ें: 50 राज्यो में ट्रंप के खिलाफ देशव्यापी उबाल, व्हाइट हाउस में मचा जबरदस्त हड़कंप
तुर्की ने सीरिया की एकता और अखंडता का हवाला देते हुए समर्थन की बात कही है। तुर्की ने इजराइल को बिना लगाम वाला घोड़ा बताते हुए, सीरिया को हथियार देने की पेशकश की है। राष्ट्रपति एर्दोआन सीरियाई राष्ट्रपति अल शरा के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने उन्हें अमेरिकी टेरर लिस्ट से हटाने में मदद की थी।