
तालिबान-पाकिस्तान टेंशन, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Taliban threat to Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले चुका है। शुक्रवार देर रात कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक बॉर्डर क्रॉसिंग पर दोनों देशों की फोर्स के बीच भारी गोलीबारी हुई।
इस घटना के बाद तालिबान लड़ाकों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। शनिवार को सामने आए वीडियो में स्पिन बोल्डक क्षेत्र के एक तालिबान कमांडर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कड़ी चेतावनी दी है।
वीडियो में कमांडर टूटे हुए बॉर्डर गेट के सामने खड़ा होकर कहता दिखता है कि पाकिस्तान हमसे उलझ रहा है। इसका नतीजा यह होगा कि तुम्हारे देश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे। अगर यह काम आज की पीढ़ी नहीं करेगी, तो हमारे बच्चे जरूर करेंगे। तालिबान कमांडर का यह बयान दोनों देशों के बीच बढ़ते अविश्वास और तनाव का संकेत देता है।
अफगान तालिबान अधिकारियों ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में उनके चार नागरिकों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गोलीबारी इतनी तीव्र थी कि बॉर्डर के दोनों ओर भारी नुकसान हुआ। वहीं पाकिस्तान की मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि तालिबान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पहले गोलीबारी की, जिसमें उनके तीन लोग घायल हो गए।
Taliban Commander at Spin Boldak Warns: “Pakistan Will Be Torn to Pieces” After last night’s clashes, a Taliban commander stood before the damaged gate at Spin Boldak and declared that Pakistan “will be torn to pieces,” adding that if it is not done by the current generation,… pic.twitter.com/SytSiJfLD1 — Aamaj News English (@aamajnews_EN) December 6, 2025
तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसकी फोर्स ने बिना किसी उकसावे के स्पिन बोल्डक क्षेत्र में फायरिंग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हमलों का जवाब देना उनकी मजबूरी बन गया। कंधार के स्थानीय लोगों ने भी गोलीबारी में नागरिकों के मारे जाने की बात की पुष्टि की।
दोनों देशों के बीच तनाव की जड़ टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) को लेकर पाकिस्तान के आरोप हैं। अक्टूबर में पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इस कदम के बाद से सीमा पर कई बार आमने-सामने की स्थिति बन चुकी है।
कतर और तुर्की ने दोनों देशों के बीच शांति बहाल कराने की कोशिश की थी और कतर में सीजफायर पर सहमति भी बनी। इसके बावजूद हाल की झड़पें बताती हैं कि जमीनी स्तर पर हालात अभी सुधरे नहीं हैं। स्पिन बोल्डक क्षेत्र, जो व्यापार और आवाजाही के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, अब तनाव का केंद्र बन चुका है।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका का हथियार बनेगा काल! जंग की तैयारी में तालिबान, पाकिस्तान सीमा पर तैनात 1,500 कमांडो
फिलहाल दोनों देशों की फोर्स हाई अलर्ट पर हैं और विशेषज्ञों का कहना है कि यदि ऐसी घटनाएं जारी रहीं, तो यह क्षेत्र बड़े संघर्ष की ओर बढ़ सकता है।






