पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड की पत्नी अफीरा बीबी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pulwama Attack Mastermind Wife Join Jaish-e-Mohammed: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के तार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। लखनऊ की डॉ. शाहीन शाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे इस बम धमाके का मास्टरमांंड बताया जा रहा है।
खबर है कि जैश दुनिया भर में आतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए एक महिला विंग तैयार कर रहा है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. शाहीन जमात-उन-मोमिनात नामक इस आतंकी संगठन की भारतीय विंग की स्थानीय नेता हैं। यह विंग महिलाओं को बरगलाकर उन्हें आतंकवाद की राह पर धकेलने में अहम भूमिका निभाती है।
खबरों के मुताबिक, दिल्ली धमाकों से करीब एक सप्ताह पहले इस संगठन में एक नई सदस्य अफीरा बीबी को शामिल किया गया था। अफीरा, 2019 के पुलवामा हमले के मास्टरमाइंडों में से एक उमर फारूक की पत्नी है। उसे संगठन की सलाहकार परिषद में भी जगह दी गई है, जहाँ वह जैश प्रमुख मसूद अजहर की छोटी बहन सादिया अजहर के साथ काम कर रही है।
बताया जाता है कि उमर फारूक पुलवामा हमले की योजना बनाने वालों में शामिल था और 2019 में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में विस्फोटकों से भरे ट्रक से सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।
8 अक्टूबर को मसूद अजहर ने अपने संगठन के तहत एक महिला ब्रिगेड के गठन की घोषणा की थी। इसके बाद 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दुख्तरान-ए-इस्लाम नाम से एक भर्ती अभियान चलाया गया, जिसका मकसद महिला आतंकियों की नई टीम बनाना था। इस ब्रिगेड की निगरानी के लिए अजहर ने अपनी बहन सादिया को जिम्मेदारी सौंपी, जबकि अफीरा बीबी को सलाहकार परिषद में शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘अमीर हुक्म देते हैं, फतवे नहीं…’ तालिबान ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, शुरू होगी जंग?
डॉ. शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी के बाद इस महिला ब्रिगेड की भारत में बढ़ती गतिविधियों के ठोस सबूत मिले हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि शाहीन को भारत में इस संगठन की स्थानीय शाखा खड़ी करने का काम सौंपा गया था। जो भारत में किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रही थी, लेकिन फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारियों के बाद हड़बड़ी में दिल्ली में लाल किले के पास धमाका हो गया।