बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाके (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना और विद्रोही गुटों के बीच स्थिति गंभीर बनी हुई है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक विद्रोही गुट बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान में साल की शुरुआत से अब तक कुल 284 हमले किए हैं। इनमें 121 विस्फोट, नौ स्पेशल ऑपरेशन समेत अलग-अलग तरह की रणनीतिक हमले शामिल हैं। इसके अलावा इसमें तीन फिदायीन के आत्मघाती मिशन भी थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, बीएलए ने जनवरी 2025 से जून तक 284 हमले किए हैं, इसके अलावा 58 दुश्मन एजेंटों को न्यूट्रल किया और 290 से अधिक सैनिकों को गिरफ्तार किया। साथ ही 668 सैनिकों को मार गिराया है। बीएलए के इन हमलों से पाकिस्तान सेना को बलूचिस्तान प्रांत में भारी नुकसान हुआ है।
हमले से इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान
बीएलए ने अपने हमलों से न केवल पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि देश के बुनियादी ढांचे को भी गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई। संगठन ने 131 वाहनों को विस्फोट से उड़ा दिया और जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया। इसके अलावा, बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के 17 सैन्य ठिकानों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाया। बीएलए के लड़ाकों ने एक बड़े गोला-बारूद भंडार और 115 से अधिक हथियारों के जखीरे पर भी कब्जा कर लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 के पहले छह महीनों में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने अपने अभियानों के जरिए अहम क्षेत्रीय बढ़त हासिल की है। इन कार्रवाइयों में बीएलए ने कम से कम 45 महत्वपूर्ण स्थानों को पाकिस्तानी नियंत्रण से बाहर कर लिया है। संगठन की रणनीति बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सरकार की पकड़ को कमजोर करने पर केंद्रित रही है, जिसमें वे सप्लाई लाइनों, संचार व्यवस्था और सैन्य रसद में व्यवधान डालकर प्रभावी दबाव बना रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की मदद के आरोप पर आया चीन का जवाब, कहा- नो कमेंट
बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के 17 ठिकानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इसके अलावा सैन्य ठिकानों पर मौजूद हथियारों को लूटकर उनका इस्तेमाल किया। इससे उन्हें क्षेत्र में पैर जमाने में आसानी हुई। बीएलए के हमलों में 668 पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, 36 बीएलए के लड़ाकों और सात फिदायीन ने अपनी जान गंवाई। पाकिस्तान की सेना बलूचिस्तान में लगातार अपनी नाकामयाबी को छुपाने में लगी हुई है। यही करण है कि पाकिस्तान ने आज तक बीएलए के हमलों में मारे गए सैनिकों के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया।