ब्राजील में हुए विमान हादसे तस्वीर
साओ पाउलो: ब्राजील में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ब्राजील की राजधानी साओ पाउलो में एक विमान हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई। विमान में 57 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे। इन सभी की मौत हो गई। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक शहर के आवासीय क्षेत्र में 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को लेकर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया, चिट्ठी में लिखी ये बात
हादसा कैसे हुआ
विमान का संचालन करने वाली वोपास एयरलाइन के मुताबिक, ये दो इंजनों वाला टर्बोप्रोप विमान था। विमान ब्राजील के दक्षिणी शहर पराना के कास्कावेल से साओ पाउलो शहर के गुआरुलहोस एयरपोर्ट जा रहा था। लेकिन तभी विन्हेडो शहर के पास ये हादसे का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में दिख रहा है कि एटीआर72-500 विमान घूमता हुआ सीधे नीचे गिरता जा रहा है।
More info regarding the tragic plane crash that occurred in Vinhedo, Brazil, involving Voepass Flight 2283. The incident resulted in the loss of all 61 lives on board, including 4 crew members and 57 passengers. The crash has led to a declaration of three days of national… https://t.co/FY2VfVUl2M pic.twitter.com/s0mF6kxdBl
— DISASTER TRACKER (@DisasterTrackHQ) August 10, 2024
राष्ट्रपति ने जताई शोक
एयरलाइन वोएपास ने एक बयान में पुष्टि की है कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस के लिए उड़ान भरने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इसमें कहा गया है कि विमान में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बयान में यह नहीं बताया गया कि हादसा किस कारण से हुई। दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने समाचार साझा करते समय भीड़ से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने को कहा।
ये भी पढ़ें:-गाजा के स्कूलों पर इसराइल ने फिर से किया अटैक, हवाई हमले में 60 से ज्यादा लोगों की मौत