
इसराइल और हिजबुल्ला में जारी है जंग
बेरूत: इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच जंग जारी है। इधर लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर लगातार इजराइली सेना हमला कर रहे हैं। ताजा हमलों में 37 लोगों की मौत हो गई। जबकि 151 बुरी तरह हैं। दूसरी ओर हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी हिजबुल्लाह शांत नहीं बैठा है। जिस वजह से तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में लेबनान के अलग-अलग हिस्सों पर इजराइली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। जबकि घायलों की संख्या 151 है।
ये भी पढ़ें:-पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष को कम करा सकता है भारत, Iran को मोदी सरकार से उम्मीद
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत में नौ लोग मारे गए हैं, जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इसमें से माउंट लेबनान में दो लोग मारे गए और यहां 15 अन्य घायल हैं, जबकि बालबेक हर्मेल गवर्नरेट में नौ लोग घायल हैं।
इजराइली लड़ाकों ने बिछाई मौत की चादर
ईरान मंत्रालय रिपोर्ट की मानें तो, बेका क्षेत्र में दो लोग मारे गए और 14 घायल हो गए हैं। दक्षिण गवर्नरेट में पांच लोग मारे गए और 37 घायल हो गए हैं। जबकि नबातीह गवर्नरेट में 19 लोग मारे गए और 52 घायल हो गए। बता दें कि 23 सितंबर 2024 से इजराइली सेना लेबनान पर लगातार हवाई हमला कर रही है।
ये भी पढ़ें:-Nobel Prize 2024: अगले हफ्ते होगी नोबेल पुरस्कारों की घोषणा, शांति प्राइज के लिए लिया जा सकता है बड़ा फैसला
8 अक्टूबर, 2023 से जारी है जंग
बता दें कि 8 अक्टूबर, 2023 से, गाजा पट्टी में फिलिस्तीन देश का चरमपंथी समूह हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है। हमास के समर्थन में हिज्बुल्ला और ईरान भी कूद गए। इजराइल पर हमला भी किया। अब इजराइल इस मोर्चे को सीधे तौर पर ले लिया है। इसी बीच हिजबुल्लाह और इजराइली सेना लेबनानी-इजराइली सीमा पर गोलीबारी कर रहे हैं।






