
नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर में हुआ ब्लास्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
अबूजा: दक्षिण नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर फटने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। नाइजीरिया के संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि दुर्घटना दक्षिण पूर्वी राज्य एनुगु में एनुगु-ओनिट्शा एक्सप्रेसवे पर हुई। यहां गैसोलीन से भरे एक टैंकर ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद भीषण आग लग गई। घटना के बाद राहत कार्य जारी है।
सेफ्टी कोर बचाव टीमों के प्रवक्ता ओलुसेगन ओगुंगबेमिड ने बताया कि “झुलसकर मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।” दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए जबकि बचाव कर्मचारियों ने तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया। माल परिवहन के लिए कुशल रेलवे प्रणाली के अभाव के कारण, अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में अधिकांश प्रमुख सड़कों पर घातक ट्रक दुर्घटनाएं आम बात हैं।
बता दें कि उत्तर-मध्य नाइजीरिया में नाइजर राज्य के सुलेजा क्षेत्र के पास इस महीने की शुरुआत में एक ऐसा ही ब्लास्ट हुआ था। यहां एक गैसोलीन टैंकर ब्लास्ट में 98 लोग की मौत हो गई थी। यह हादसा गैसोलीन को एक टैंक से दूसरे टैंक में भरने के दौरान हुआ था।
सुलेजा क्षेत्र में गैसोलीन निकालने के लिए काफी मजदूर व अन्य लोग मौजूद थे, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। इसके बाद अफरातफरी मच गई। इसके बाद अधिकारियों ने गिरे हुए टैंकरों से गैसोलीन निकालने और मौत का कारण बनने वाली अन्य प्रथाओं के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया।
विदेश की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सरकारी नीति को संप्रेषित करने वाली संस्था नेशनल ओरिएंटेशन एजेंसी के महानिदेशक लैनरे इस्सा-ओनिलू ने शनिवार को सुलेजा क्षेत्र के करीब एक कार्यक्रम में कहा कि “गैसोलीन टैंकर हादसों से लोगों की जान नहीं जाती।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)






