पाकिस्तानी आर्मी (फाइल फोटो)
पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में दो अभियानों में 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इसकी जानकारी सेना ने बुधवार को दी।
सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के मीरानशाह जिले में 12 और 13 नवंबर को पहला अभियान चलाया गया । उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। वहीं इस मुठभेड़ में छह आतंकवादी घायल भी हो गए।
ये भी पढ़ें:-दिसानायके सरकार के लिए अग्निपरीक्षा शुरू, श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए मतदान जारी
कुख्यात आतंकवादी भी मारा गया
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर यानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार दूसरे अभियान में सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले के बलगाटर में एक कथित आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाया। सेना की कार्रवाई में बलगाट में चार आतंकवादी मारे गए। जिनमें कुख्यात आतंकवादी सना उर्फ बारू भी शामिल है।
आत्मघाती हमलावरों की भर्ती में संलिप्त था बारू
सेना ने कहा कि बारू केच में मजीद ब्रिगेड के लिए आतंकवादियों की भर्ती करने वाला एक प्रमुख एजेंट था। वह विशेष रूप से आत्मघाती हमलावरों की भर्ती में संलिप्त था। कानून प्रवर्तन एजेंसी की वांछित सूची में भी उसका नाम दर्ज है।
ये भी पढ़ें:-UAE पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और सहयोग बढ़ाने पर होगा जोर
बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत, पाकिस्तान का अशांत क्षेत्र है।अतांकवादियों के खिलाफ यहां अभियान जारी है। पिछले महीने के 23 अक्टूबर को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने अभियान के दौरान आत्मघाती हमलावरों और एक बड़े आतंकी समेत नौ आतंकवादियों को मार गिराया था।
इसके बाद पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 25 अक्टूबर को एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था। हमले में छह कानून प्रवर्तन कर्मियों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। कई अन्य घायल हो थे।