सागरिका घोष (फोटो-सोशल मीडिया)
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने बंगाल का 1.7 लाख करोड़ का फंड रोक लिया है।
राज्यसभा में टीएमसी की सांसद सागरिका घोष ने पीएम मोदी पर फंड रोकने का आरोप लगाया। सागरिका घोष ने वीडियो संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आए हैं। हम पीएम का स्वागत करते हैं। लेकिन हम प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाना चाहते हैं कि केंद्र सरकार पर अभी भी बंगाल का 1.7 लाख करोड़ रुपये बकाया है। क्या प्रधानमंत्री बंगाल के लोगों को बताएंगे कि यह पैसा बंगाल को कब दिया जाएगा और यह पैसा देने से क्यों इनकार किया जा रहा है?
टीएमसी सांसद ने सरकार पर गैर-एनडीए दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम प्रवासी पक्षी की तरह हैं। उन्हें बंगाल की याद तभी आती है जब यहां चुनाव होने वाले होते हैं। वो चुनाव से पहले ही बंगाल आते हैं। सागरिका घोष ने आगे कहा पीएम बार-बार गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ भेदभाव करते हैं। वे बार-बार बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव करते हैं। हम प्रधानमंत्री से इस भेदभाव को रोकने का आग्रह करते हैं क्योंकि बंगाल के लोग बहुत जागरूक हैं।
वहीं टीएमसी नेता साकेत गोखले ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। गोखले ने कहा बंगाल के लोगों को 2021 से मोदी सरकार के हाथों केवल अभाव का सामना करना पड़ा है। जब हमने, एआईटीसी ने उनकी पार्टी भाजपा को हराया था। केंद्र सरकार द्वारा अवैध रूप से हमारा बकाया रोके रखने के बावजूद हमारी मुख्यमंत्री ने राज्य के कोष से बंगाल के लोगों को राहत दी है।
“मौसम ने मुझे आगे नहीं जाने दिया…”, पीएम मोदी ने सिक्किम के लोगों से मांगी माफी
पीएम मोदी गुरुवार को चार अलग-अलग राज्यों के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। पीएम ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में 1,010 करोड़ रुपये की लागत वाली सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखी। यहां पीएम ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर खुलकर हमला बोला।