सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली गिरफ्तार
कोलकाता: भारत और पाकिस्तान युद्ध के बाद से तनावपूर्ण माहौल के बीच सोशल मीडिया पर भी वॉर छिड़ गई थी। तमाम लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट कर रहे थे जिसे लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मामला हरियाणा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंजर शर्मिष्ठा पनोली का है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुस्लिम धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हिरासत में ले लिया गया है।
इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को पुलिस ने आज हरियाणा के गुरुग्राम में जाकर हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस उसे कोलकाता ले आई। उसे पुलिस ने अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया जहां सुनवाई के बाद 13 जून तक के लिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली ने मुस्लिम धर्म को लेकर ऑपत्तिजनक पोस्ट किया था। पोस्ट वायरल होने के बाद उसके खिलाफ कोलकाता में केस दर्ज किया गया था। हालांकि शर्मिष्ठा ने इस पोस्ट के लिए सार्वजनिक माफी भी मांगी थी लेकिन उसे आज पुलिस ने गुरुग्राम में हिरासत में ले लिया और कोलकाता लेकर आ गई।
Thank you @KolkataPolice #SmartScreenTime pic.twitter.com/H8AahgYzxp — —͟͞͞Cʜᴏᴜᴅʜᴀʀʏ Sᴀʜᴀʙ (@AKS_4601) May 31, 2025
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कोर्ट ने 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोलकाता पुलिस उससे पूछताछ करेगी। इस दौरान जब वह कोर्ट में पेशी के दौरान बाहर निकली तो पुलिस ने वैन में ले जा रही थी। इस पर शर्मिष्ठा काफी गुस्से में नजर आई। वह चीखते हुए डेमोक्रेसी की दुहाई दे रही थी। वह कह रही थी दे क्या यही लोकतंत्र होता है। भारत में लोकतंत्र की बात कही जाती है। मैं पूछती हूं कि ये कैसा लोकतंत्र है जहां कुछ भी कहने की आजादी नहीं है।
दिल्ली में बिना वारंट महिला के घर में घुसे पुलिसकर्मी, कोर्ट ने कहा- पद का दुरुपयोग, अब चलेगा मुकदमा
13 जून के बाद आरोपी शर्मिष्ठा की फिर से कोर्ट में पेशी की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसने मुस्लिम धर्म के साथ बॉलीवुड के तीनों खान को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कोर्ट में अगली सुनवाई के बाद मामले में सजा सुनाई जाएगी।