Facebook का नया फीचर्स। (सौ. Pixabay)
Facebook Updates Fan Challenges: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facbook लगातार ऐसे इनोवेटिव फीचर्स पेश कर रहा है, जो क्रिएटर्स और उनकी कम्युनिटी को और करीब लाते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने दो बड़े अपडेट्स फैन चैलेंजेज और पर्सनलाइज्ड टॉप फैन बैज की घोषणा की है।
फैन चैलेंजेज फीचर के तहत क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को किसी खास थीम या टॉपिक पर कंटेंट बनाने और साझा करने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। हर चैलेंज का अलग होमपेज होगा, जहां लीडरबोर्ड पर सबसे ज्यादा रिएक्शन वाली एंट्रीज दिखाई जाएंगी। Facebook का दावा है कि बीते तीन महीनों में इस फीचर पर 15 लाख से ज्यादा एंट्रीज आईं और उन पर 1 करोड़ से अधिक रिएक्शन मिले। कंपनी के मुताबिक, यह फीचर क्रिएटर्स के लिए ब्रांड प्रमोशन और ऑडियंस एंगेजमेंट बढ़ाने का बेहतरीन टूल साबित होगा।
Facebook ने अपने लोकप्रिय टॉप फैन बैज सिस्टम को भी अपग्रेड किया है। अब क्रिएटर्स अपने सबसे वफादार और एक्टिव फैंस के लिए कस्टम बैज डिजाइन कर सकेंगे। जैसे ही कोई क्रिएटर नया बैज लॉन्च करेगा, एलिजिबल फॉलोअर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा और वे इसे तुरंत स्वीकार कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि दुनियाभर में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ऐसे बैज अपना चुके हैं। ग्लोबल स्टार्स जैसे Ed Sheeran और Cardi B भी इस फीचर का इस्तेमाल करके अपनी कम्युनिटी के लिए यूनिक बैज बना चुके हैं।
ये भी पढ़े: स्टार्टअप ग्रोथ के लिए भारत क्यों बेहतर? जापानी फाउंडर Reiji Kobayashi की राय
कंपनी का मानना है कि इन नए टूल्स का मकसद केवल कमाई बढ़ाना नहीं है, बल्कि फैंस और क्रिएटर्स के बीच एक मजबूत ऑनलाइन कम्युनिटी बनाना भी है। Facebook के प्रवक्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि ये फीचर्स फैंडम को सेलिब्रेट करें और क्रिएटर्स व उनकी कम्युनिटी के बीच संबंध और गहरे बनें।”
Facebook के ये नए अपडेट्स न सिर्फ कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ऑडियंस से जुड़ाव बढ़ाने का अवसर हैं, बल्कि फैंस के लिए भी एक खास पहचान बनाने का प्लेटफॉर्म बनेंगे। डिजिटल दुनिया में तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यह कदम फेसबुक को एक कदम आगे ले जा सकता है।