ममता बनर्जी (सोर्स:- सोशल मीडिया)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता मामले में सीएम ममता सरकार पर लगातार कई सारे सवाल खड़े हो रहा है। एक तरफ जहां प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए है तो दूसरी तरफ बीजेपी ने भी ममता सरकार के नाक में दम कर रखा है, जाहिर सी बात है राज्य में जब बात महिलाओं की सुरक्षा की होगी और राज्य की सीएम स्वयं एक महिला है तो सवाल तो खड़े होंगे ही।
हलांकि इस मामले में बीजेपी पश्चिम बंगाल सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही, जहां आज यानी गुरुवार को एक बार फिर कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग तक बीजेपी ने ममता सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकालकर इस्तीफे की मांग तेज की।
ये भी पढ़ें:-हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर लखनऊ में कांग्रेस का हल्ला बोल, सेबी प्रमुख के इस्तीफे की मांग
कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बाखूबी सीएम ममता बनर्जी का घेराव किया, बीजेपी नेता ने कहा कि बंगाल बीजेपी पीड़िता के लिए न्याय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रही है। बीजेपी लड़ाई लड़ रही है, न्याय होना चाहिए और मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
शुभेंदु अधिकारी के बाद बंगाल बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष ने भी ममता सरकार का जोरदार घेराव किया, जहां दिलीप घोष ने कहा हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और न्याय मिले। राज्य सरकार और राज्य स्वास्थ्य विभाग सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग और आरजी कर अस्पताल ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की है।
ट्रेनी डॉक्टर की हत्या मामले में पर पूरा देश पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर एक माध्यम से अपना प्रयास कर रहा है और इसमें मुख्य रूप से ममता सरकार को निशाना बनना पड़ रहा है, जाहिर सी बात है कि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की बड़ी अपडेट सामने नहीं आएं है तो सवाल खड़े होंगे ही। हलांकि बुधवार को ममता सरकार ने प्रदर्शनकारियों की कई सारी मांगो में एक मांग मान ली और आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल समेत सुपरिटेंडेंट को निलंबित कर दिया।
ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता मामले में अभी तक ममता सरकार कहीं ना कहीं असफल दिख रही है और इस बात पर बीजेपी बंगाल सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। जहां एक बार फिर बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने आज यानी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में कोलकाता के पूर्वी इलाके में मार्च निकाला। भाजपा ने दोपहर में हुडको क्रॉसिंग से स्वास्थ्य भवन तक मार्च निकाला।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी कांग्रेस और NC, फारूक अब्दुल्ला ने किया ऐलान