Anurag Thakur slams Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने और जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसस राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है।
अनुराग ठाकुर का सीधा सवाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मंशा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर वे कौन से कागज और कौन से लोग हैं, जिन्हें बचाने के लिए ममता बनर्जी एक बार फिर सड़क पर उतर आई हैं?, ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि बंगाल की जनता अब सब जान चुकी है। उनके अनुसार, जब भी जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, मुख्यमंत्री स्वयं उसे रोकने के लिए ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी एक पुलिस कमिश्नर के ऊपर कार्रवाई होने पर ममता बनर्जी इसी तरह सड़क पर उतर आई थीं, जो अपराधियों को बचाने की उनकी कार्यशैली को दर्शाता है।
Anurag Thakur slams Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने और जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसस राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है।
अनुराग ठाकुर का सीधा सवाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मंशा पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर वे कौन से कागज और कौन से लोग हैं, जिन्हें बचाने के लिए ममता बनर्जी एक बार फिर सड़क पर उतर आई हैं?, ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि बंगाल की जनता अब सब जान चुकी है। उनके अनुसार, जब भी जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, मुख्यमंत्री स्वयं उसे रोकने के लिए ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी एक पुलिस कमिश्नर के ऊपर कार्रवाई होने पर ममता बनर्जी इसी तरह सड़क पर उतर आई थीं, जो अपराधियों को बचाने की उनकी कार्यशैली को दर्शाता है।