
प्रदीप भंडारी
West Bengal Politics: 24 दिसंबर 2025 को बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को बेहद शर्मनाक बताया। साथ ही प्रदीप भंडारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला।
प्रदीप भंडारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल में हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। आज बंगाल में मां, माटी और मानुष के नाम पर गुस्सा उफान पर है।” उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सिर्फ अपने वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही हैं और राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। भंडारी ने कहा कि शांतिपूर्ण हिंदू प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया जाना बेहद निंदनीय है।
इससे पहले बंगाल बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने भी पुलिस की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने लाठीचार्ज को बर्बर हमला बताते हुए कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों को बैरिकेड के पीछे फंसा कर पीटा गया। उनके साथ मारपीट की गई, खून निकलने तक लाठियां बरसाई गईं और उन्हें सड़कों पर घसीटा गया।
इससे पहले बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कोलकाता में बांग्लादेशी उप उच्चायोग के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने गए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को बर्बर हमला करार दिया। कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों को बैरिकेड के पीछे फंसाकर लाठीचार्ज किया गया। उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें खून बहने तक पीटा गया और सड़कों पर घसीटा गया।
यह बांग्लादेश में उत्पीड़ित हिंदुओं के लिए न्याय की मांग करने वाली आवाजों को दबाने के उद्देश्य से राज्य प्रायोजित गुंडागर्दी है। भाजपा नेता ने एक्स पर लिखा-ममता बनर्जी को अपनी गुंडा पुलिस की आड़ में छिपना बंद कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- ‘चुनाव टालने के लिए यूनुस ने ही कराई हादी की हत्या’, उस्मान के भाई ने खोल दी बांग्लादेश सरकार की पोल
अमित मालवीय ने कहा, ये एक खतरनाक प्रवृत्ति का हिस्सा है, जिसमें ममता बनर्जी की पुलिस निरंकुशता के औजार की तरह काम करती है। बंगाल की पुलिस बांग्लादेश जैसी क्रूरता दिखा रही है, जिसमें कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए यहां हिंदुओं का खून बहाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा बंगाल के हिंदुओं के साथ मजबूती से खड़ी है और उनकी सच्ची रक्षक है। हम उनके अधिकार, गरिमा और सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।






