
बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के बेलडांगा स्थित रेजीनगर क्षेत्र में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर प्रस्तावित मस्जिद की नींव रखे जाने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के साथ प्रशासन ने इस इलाके को उच्च सुरक्षा ज़ोन घोषित किया है। यह कार्यक्रम शनिवार 6 दिसंबर को होना है, जो अयोध्या में बाबरी मस्जिद ध्वंस की वर्षगांठ का दिन भी है।
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने इस आयोजन का प्रस्ताव दिया है। शुक्रवार को RAF के जवान इलाके में पहुंचे और पास के एक स्कूल में अस्थायी रूप से ठहराए गए। कृष्णानगर और बेहरामपुर से भी अतिरिक्त बल भेजे गए हैं। सुरक्षा कर्मियों ने प्रस्तावित स्थल के आसपास फ्लैग मार्च और गश्त शुरू कर दी है।
पीटीआई के अनुसार, इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक बताते हुए कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा जमीन में लगभग 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी, जिसमें कई राज्यों के धार्मिक नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि दो सऊदी क़ाज़ी विशेष काफिले में सुबह कोलकाता एयरपोर्ट से पहुंचेंगे। सात कैटरिंग एजेंसियों को ‘शाही बिरयानी’ तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
कबीर के मुताबिक लगभग 40,000 पैकेट अतिथियों और 20,000 पैकेट स्थानीय लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं। सिर्फ भोजन पर ही 30 लाख रुपये से अधिक का खर्च अनुमानित है, जबकि कुल बजट 60–70 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनके वालेंटियर पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे और आयोजन शांतिपूर्ण रहेगा। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक उनकी अनुमति याचिका पर कोई निर्णय नहीं दिया है और संवेदनशील तारीख को देखते हुए सुरक्षा समीक्षा जारी है।
यह भी पढ़ें- भारत-रूस ने मध्य-पूर्व में शांति, अफगानिस्तान स्थिरता और जलवायु कार्रवाई पर प्रतिबद्धता दोहराई
इस बीच, राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने लोगों से अपील की है कि वे भड़काऊ बयानों, अफवाहों और उकसावे वाली राजनीति से दूरी बनाए रखें। लोक भवन द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार, राज्यपाल ने राज्य सरकार से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न हो। उन्होंने स्थिति पर नज़र रखने के लिए लोक भवन में 24 घंटे सक्रिय रहने वाला एक एक्सेस प्वाइंट सेल बनाने का भी निर्देश दिया है।






