बंगाल में अमित शाह का स्वागत, फोटो- IANS
Amit Shah West Bengal Visit: नवरात्रि के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। कोलकाता पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी समेत भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सीनियर नेताओं ने स्वागत किया।
शाह इस दौरान कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम वाले एक भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। अमित शाह के दौरे की शुरुआत कोलकाता के पवित्र कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना से होगी। इसके बाद वे संतोष मित्रा स्क्वायर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे।
दुर्गा पूजा पंडाल की इस बार यहां की थीम है ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जो भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान को समर्पित है। पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी सेना से जुड़ी प्रमुख हस्तियों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की जाएंगी। आयोजन समिति ने इसे एक “राष्ट्रभक्ति से प्रेरित श्रद्धांजलि” बताया है।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नवरात्रि के पावन पर्व पर कोलकाता पहुंचा। चाहे पश्चिम बंगाल के दुर्गा पंडाल हों या गुजरात के गरबा रास, पूरा देश मां दुर्गा की आराधना के पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मना रहा है।” शाह का यह दौरा न केवल धार्मिक बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए।
अमित शाह के दौरे से ठीक पहले, भाजपा हाईकमान ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल चुनावों का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, पूर्व त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब को सह-प्रभारी बनाया गया है। यह फैसला यह संकेत देता है कि भाजपा बंगाल में चुनावी तैयारियों को अब पूरी गंभीरता से ले रही है, और नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसर को जनता से जुड़ाव के माध्यम के रूप में उपयोग कर रही है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को बताया ‘21वीं सदी के भारत का निर्माता’, जयंती पर पीएम मोदी ने भी किया याद
भाजपा नेता सजल घोष ने कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से पंडाल का उद्घाटन बड़े गर्व की बात है। इससे बंगाल की संस्कृति और राष्ट्रवाद को एकसाथ मंच मिलता है।”