वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Reddit Post : ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध है, लेकिन कभी-कभी ऐसे मामले सामने आते हैं जो सिस्टम पर सवाल खड़े कर देते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल हो रही एक पोस्ट में एक महिला ने अपने साथ हुई अजीब घटना साझा की है।
महिला जल्दबाज़ी में अंबाला जा रही ट्रेन के स्लीपर कोच में बिना टिकट बैठ गई। जब ट्रेन में टीटीई टिकट चेक करने आया, तो महिला ने सामने से अंबाला तक का टिकट बनवाने के लिए उसे 200 रुपये का नोट दिया। लेकिन आगे जो हुआ, उसने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया।
रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
महिला के मुताबिक, टीटीई ने टिकट बनाने के बजाय 200 रुपये जेब में डाल लिए और आगे बढ़ गया। कुछ देर बाद जब महिला ने दोबारा टिकट मांगा, तो टीटीई ने कहा कि वह उसके हाथ पर कुछ लिख देगा और अगर कोई पूछे तो वही दिखा देना। महिला को यह बात गलत लगी और उसने साफ मना कर दिया। इसके बाद टीटीई दूसरे यात्रियों के टिकट चेक करने लगा।
महिला को यह समझ आ गया कि मामला गलत दिशा में जा रहा है, इसलिए उसने टीटीई को रिकॉर्ड करने की कोशिश की। जैसे ही टीटीई को इसका अंदेशा हुआ, वह घबरा गया और करीब 25 मिनट तक बिना किसी काम के इधर-उधर घूमता रहा। आखिरकार टीटीई वापस आया और महिला को उसके 200 रुपये लौटा दिए। उसने कहा, “लड़कियों से क्या ही पैसे लेना, है ना बच्चा।”
ये खबर भी पढ़ें : गिटार वाली दुल्हन तान्या सिंह फिर चर्चा में, नानी के सामने गाया गीत तो भावुक हुए लोग; वीडियो वायरल
महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उसे बिना टिकट यात्रा करने पर शर्मिंदगी महसूस हो रही थी, लेकिन इस बात की संतुष्टि भी थी कि शिकायत के डर से टीटीई ने गलत काम करने से खुद को रोक लिया।
यह पोस्ट Reddit के r/indianrailways पेज पर शेयर की गई, जिसे अब तक सैकड़ों अपवोट और दर्जनों कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और रेलवे सिस्टम में मौजूद भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, यह भी साफ किया गया है कि यह कहानी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।