वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wife Slaps Husband Video : पति–पत्नी के झगड़े आपने पहले भी कई बार देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को चौंकाने वाला है। इस वीडियो में पति बाइक चला रहा है और पत्नी पीछे बैठी हुई है। अचानक पत्नी पति पर गुस्सा निकालना शुरू कर देती है और एक के बाद एक लगातार थप्पड़ मारने लगती है।
दावा किया जा रहा है कि पत्नी ने अपने पति को किसी दूसरी महिला के साथ देख लिया था, जिसके बाद गुस्से में उसने यह कदम उठाया। यह पूरा घटनाक्रम चलते बाइक पर होता है, जिसने लोगों को और ज्यादा हैरान कर दिया है।
Kalesh b/w Couple on bike (Recorded by Kaleshi bois) pic.twitter.com/qlZnjH3Ops — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 12, 2026
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पत्नी करीब 27 सेकंड तक पति को लगातार थप्पड़ मारती रहती है। सोशल मीडिया यूजर्स ने जब वीडियो को ध्यान से देखा और गिनती की, तो पता चला कि महिला ने अपने पति को कुल 14 थप्पड़ मारे। इस दौरान कई बार बाइक का संतुलन भी बिगड़ता नजर आता है, जिससे हादसे का खतरा साफ दिखता है।
बावजूद इसके, पत्नी का गुस्सा कम नहीं होता और वह लगातार पति पर हाथ चलाती रहती है। सड़क पर इस तरह की हरकत न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : पत्नी के लिए ईयररिंग जीतने को बुजुर्ग ने लगाए 30 पुश-अप, वीडियो देख लोग बोले- ऐसा प्यार सबको मिले
सबसे हैरानी की बात यह है कि पूरे वीडियो में पति की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई देती। पत्नी लगातार थप्पड़ मारती रहती है और पति बिना कुछ बोले चुपचाप बाइक चलाता रहता है। न वह पलटकर जवाब देता है और न ही पत्नी को रोकने की कोशिश करता है। यह वीडियो एक्स (X) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर बाइक गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, जबकि दूसरे ने कहा कि जरूर पति ने कोई बड़ी गलती की होगी। वहीं कई लोग पति की चुप्पी पर हैरानी जता रहे हैं और कह रहे हैं कि वह बेचारा खामोशी से थप्पड़ खाता रहा।