
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian influencer Canada : करीब डेढ़ साल पहले कनाडा से भारत लौटने के बाद से सस्वत से एक ही सवाल लगातार पूछा जा रहा है- “वापस क्यों आ गए?” इस सवाल का जवाब देने और बहस को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए भारतीय प्रोफेशनल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सस्वत ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है।
सस्वत के मुताबिक, भारत लौटने की सबसे बड़ी वजह उनका करियर था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर कनाडा में आपके पास PR यानी परमानेंट रेजिडेंसी नहीं है, तो वहां कॉर्पोरेट जॉब मिलने की संभावना सिर्फ 1 से 2 फीसदी तक ही रहती है।
सस्वत ने बताया कि जिस कंपनी में वह आज भारत में काम कर रहे हैं, उसी कंपनी में उन्होंने कनाडा में इंटरव्यू दिया था, लेकिन PR न होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने लिखा कि वह विदेश उन जॉब्स के लिए नहीं गए थे, जो उन्हें वहां मिल रही थीं, बल्कि बेहतर जिंदगी की तलाश में गए थे।
लेकिन कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह भारत में पहले ही एक अच्छी और संतुलित जिंदगी जी रहे थे। उनके मुताबिक, जिस ‘ड्रीम लाइफ’ की कल्पना लोग विदेश में करते हैं, वहां तक पहुंचने में 8 से 10 साल की कड़ी मेहनत और संघर्ष लग जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : उमरा से लौटी मुस्लिम दोस्त का हिंदू परिवार ने आरती-बैंड से किया स्वागत, वीडियो ने जीता दिल
सस्वत की भारत वापसी की दूसरी बड़ी वजह उनका परिवार था। उन्होंने बताया कि विदेश जाने से पहले लगता है कि वहां आजादी मिलेगी, लेकिन छह महीने अकेले रहने के बाद सोच पूरी तरह बदल जाती है। भारत में परिवार के साथ बहस, तकरार और मतभेद जरूर होते हैं, लेकिन वही जिंदगी को पूरा बनाते हैं। सस्वत मानते हैं कि कनाडा में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ हवा और अच्छी सड़कें हैं, लेकिन वहां उनके कई दोस्त आज भी सेटल होने के संघर्ष में फंसे हुए हैं और इस दौरान परिवार के साथ कीमती समय खो रहे हैं।
भारत लौटने के बाद उन्होंने जो प्लान बनाया था, उसे डेढ़ साल में पूरा कर लिया है। उनके शब्दों में, “आज मेरी जिंदगी अच्छी है और भारत लौटना मेरा बिल्कुल सही फैसला था।” यह कहानी ऐसे समय सामने आई है, जब 2025 में कई देशों ने वीजा नियम सख्त कर दिए हैं, जिससे विदेश जाने का सपना और भी मुश्किल होता जा रहा है।






