वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Bride Entry Video : शादी के मौके पर हर कोई चाहता है कि हर एक पल यादगार बन जाए। दुल्हन की एंट्री, चमकते कैमरे, म्यूजिक और सजावट-सब कुछ परफेक्ट दिखना चाहिए। लेकिन कई बार इसी परफेक्शन की चाह में ऐसा कुछ हो जाता है, जो हंसी के साथ चिंता भी पैदा कर देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो कुछ ऐसा ही नजारा दिखाता है। वीडियो में दुल्हन की एंट्री बेहद शाही अंदाज में हो रही होती है और सभी की नजरें उसी पर टिकी होती हैं, लेकिन इसी दौरान एक हादसा सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पूरे साज-सज्जा के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही होती है। सामने फोटोग्राफरों की टीम मौजूद रहती है, जो हर एंगल से उसकी एंट्री को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रही होती है।
इसी दौरान एक फोटोग्राफर दुल्हन का वीडियो बनाते हुए उल्टे पैर चलता है। उसकी नजर पूरी तरह कैमरे की स्क्रीन पर होती है और वह पीछे क्या है, इस पर ध्यान नहीं देता। पीछे रखा एक बड़ा कचरा पात्र उसकी नजर से छूट जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : रेड लाइट तोड़ना पड़ा भारी, चौराहे पर गिरा बाइक सवार, पुलिसकर्मी का रिएक्शन वायरल
जैसे ही फोटोग्राफर पीछे कदम बढ़ाता है, उसका पैर सीधे कचरा पात्र से टकरा जाता है और वह संतुलन खो बैठता है। देखते ही देखते वह कैमरे समेत जमीन पर गिर पड़ता है। गिरते ही कचरा पात्र में रखी जूठी प्लेटें और खाने के बचे हुए सामान उसके ऊपर आ गिरते हैं। कुछ सेकेंड के लिए वहां मौजूद लोग सन्न रह जाते हैं। इसके बाद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए आगे आते हैं और उसे उठाते हैं।
राहत की बात यह रहती है कि फोटोग्राफर को ज्यादा चोट नहीं आती, लेकिन उसके कपड़े और कैमरा पूरी तरह गंदे हो जाते हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर abbas_mk00786 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने इसे फोटोग्राफी के जुनून का नतीजा बताया, तो कुछ ने आयोजन में लापरवाही पर सवाल उठाए।