वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Jugaad Video : सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में नए आलू दिखने लगते हैं। इनका स्वाद तो लाजवाब होता है, लेकिन इनकी पतली स्किन छीलना किसी टास्क से कम नहीं लगता। इसी झंझट से बचने के लिए लोग तरह-तरह के देसी जुगाड़ अपनाते हैं। कोई आलू पानी में भिगोकर जूने से रगड़ता है, तो कोई नमक से साफ करता है।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर अब एक नया हैक वायरल हो रहा है, जिसमें वॉशिंग मशीन से आलू साफ किए जा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स नए आलू वॉशिंग मशीन के ड्रम में डालकर कुछ मिनट के लिए स्पिन या वॉश मोड चला देता है, जिससे आलू की मिट्टी और पतली परत अपने आप उतर जाती है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @narang_vlogs97_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में दावा किया गया है कि सिर्फ 2–3 मिनट में आलू साफ हो जाते हैं और मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। सच भी है कि मशीन के घूमने से आलू आपस में रगड़ खाते हैं और उनकी मिट्टी व हल्का छिलका निकल जाता है।
इसी अनोखे जुगाड़ की वजह से यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लेकिन जितना आसान यह तरीका दिखता है, उतना ही सोचने पर मजबूर भी करता है कि क्या यह वाकई सही है या सिर्फ सोशल मीडिया के लिए किया गया खतरनाक प्रयोग।
ये खबर भी पढ़ें : कुल्लू की मलाना वैली में टूरिस्ट के लिए सख्त नियम, लड़की का दावा- यहां स्वागत नहीं, अलग महसूस कराया
अगर आप उसी वॉशिंग मशीन में आलू धोते हैं जिसमें कपड़े धोए जाते हैं, तो यह आपकी मशीन और सेहत दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। पहला खतरा यह है कि आलू में लगी मिट्टी मशीन के ड्रेन पाइप और फिल्टर को जाम कर सकती है, जिससे मोटर या पंप खराब होने का रिस्क रहता है।
दूसरा बड़ा खतरा हाइजीन का है। कपड़े धोते समय ड्रम में डिटर्जेंट, केमिकल और बैक्टीरिया जमा रहते हैं। ऐसे में खाने की चीजें उसमें डालना फूड सेफ्टी के लिहाज से सही नहीं माना जाता। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि ऐसे जुगाड़ से बचना चाहिए और आलू साफ करने के लिए पारंपरिक, सुरक्षित तरीकों का ही इस्तेमाल करना बेहतर है।