एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत और विवेक राजदान की कमेंट्री (फोटो- सोशल मीडिया)
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दूसरा टेस्ट मुकाबला यादगार रहा। बीते रविवार को युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार बर्मिंघम के एजबेस्टन में टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया। दूसरी तरफ टीम के लिए घर से बार टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत साबित हुई।
लीड्स में हार का सामना करने के बाद कई लोगों का मानना था कि टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी करना ज्यादा मुश्किल होगा। एजेबस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐसे लोगों के मुंह बंद कर दिए हैं। टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटा दी। इसके साथ ही कमेंट्री कर रहे विवेक राजदान की टीम इंडिया के लिए दिल को छू लेने वाली बात फिर से वायरल हो गई।
टीम इंडिया के वीनिंग मोमेंट में विवेक राजदान की बेहतरीन कमेंट्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है। जैसे ही टीम इंडिया ने एजबेस्टन में हराया तो कमेंट्री कर रहे विवेक राजदान ने कहा कि “मुकाबला जीत लिया यहां भारत ने और रच दिया इतिहास, एजबेस्टन का गुरूर, कर दिया चकनाचूर, 2021 में टूटा था गाबा का घमंड, 2025 में तोड़ा है एजबेस्टन का गुरूर। लगाइए तिरंगा यहां एजबेस्टन के मैदान में।”
VIVEK RAZDAN’S COMMENTARY DURING THE HISTORIC WIN AT EDGBASTON. 🇮🇳
– This is Goosebumps. pic.twitter.com/hbevMpLLsH
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 6, 2025
इससे पहले साल 2021 में भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस दौरान विवेक राजदान की कमेंट्री खूब वायरल हुई थी। उन्होंने उस वक्त टीम इंडिया की जीत पर ‘टूटा है गाबा है घमंड’ कहा था। उनकी ये बाद क्रिकेट के गलियारों में खूब वायरल हुई थी।
बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया ने पहली बार साल 1967 में मुकाबला खेला था। उस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी मंसूर अली खान पटौदी करते थे। उसके बाद टीम इंडिया ने यहां पर कुल 7 मुकाबले खेले थे। जिसमें से उसे 6 में हार मिली थी, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब 58 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने शुभमन गिल की अगुवाई में बर्मिंघम के एजबेस्टन में जीत दर्ज की।
तोड़ दिया एजबेस्टन का घमंड, ये चार रहे टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े सूत्रधार
इस जीत के साथ ही शुभमन गिल समेत पूरी टीम इंडिया ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया। ये टीम इंडिया इंडिया के एतिहासिक जीत साबित हुई। बता दें कि बर्मिंघम में टीम इंडिया जीत दर्ज करने वाली पहली एशियाई टीम बन चुकी है।