देश के 2 बड़े राज्यों में सरकारी अस्पतालों की पोल खोल रहे हैं 2 वीडियो
Viral Video: देशभर में सरकारी अस्पताल मरीजों की सुविधा और उनकी आर्थिक स्थित को देखते हुए बनाए गए हैं। जहां पर मरीजों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलती है। लेकिन कई बार जिला अस्पतालों पर कई तरह के सवाल उठते हैं। जिसका एक नमूना आज हम वायरल वीडियो के जरिए भी देख सकते हैं। दरअसल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के जिला अस्पतालों का वीडियो काफी चर्चा में है। जहां पर सुविधा का अभाव स्पष्ट देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगे। इन वीडियो में जहां एक नाबालिग बच्चा रिक्शे पर मरीज को खींच रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक बच्चा सलाइन की बोतल का पकड़े है क्योंकि अस्पताल में स्टैंड की कमी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक छोटा बच्चा कबाड़ ढोने वाले रिक्शे पर अपने भाई को अस्पताल लेकर जा रहा है। इस दौरान उसकी चाची भी पीछे रिक्शे को धक्का दे रही थीं। यह घटना रायबरेली के ऊंचाहार में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत को दर्शाती है। जहां हसनगंज गांव में एक बच्चा दीवार से गिरकर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक परिवार ने एम्बुलेंस से कई बार संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद मजबूरी में नाबालिग को ठेले पर अपने भाई को ले जाना पड़ा।
ये तो हाल है स्वास्थ्य व्यवस्था का.
ठेले पर मरीज़. अस्पताल लेकर पहुंचा नाबालिग. रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी का वायरल वीडियो बताया जा रहा है. pic.twitter.com/m0Uwxf37SE
— Priya singh (@priyarajputlive) April 12, 2025
वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत दिखाया है। यहां पर एक छोटा बच्चा अपने पिता की सलाइन बोतल को हाथ में पकड़कर पलंग पर खड़ा नजर आ रहा है। वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि अस्पताल में स्टैंड तक उपलब्ध नहीं है। यह घटना अस्पताल की दयनीय स्थिति और स्टाफ की लापरवाही को उजागर करती है। बता दें कि वीडियो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला अस्पताल का है जहां पर यह शर्मनाक घटना हुई।
कलेजा पसीज गया यह तस्वीर देखकर!
पिता बीमार है, अस्पताल में भर्ती है, बोतल चढ़ रहा है लेकिन बोतल टांगने के लिए स्टैंड नहीं है.
मज़बूरी में बेटा बोतल पकडे हुए खड़ा है, वीडियो ध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सरकारी अस्पताल की है. pic.twitter.com/E7deRyEalQ— Priya singh (@priyarajputlive) April 12, 2025
अन्य वायरल खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर @priyarajputlive नाम से शेयर किया गया है। जो सरकारी अस्पतालों की पोल खोल रही है। इन वीडियो के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इन वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स लिख रहे हैं कि देश में ज्यादातर सरकारी अस्पतालों का हाल इससे भी बुरा है। इसे लेकर सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।