एक ही ड्रेस के लिए महिलाओं के बीच हुई लड़ाई (सोर्स: वायरल वीडिया)
Viral Video: सड़क किनारे कपड़े की दुकान, दो महिलाओं की पसंद एक जैसी और कपड़ा एक ही…अब जरा सोचिए, जब पसंद एक जैसी हो लेकिन वस्तु एक ही तो क्या होगा? जाहिर है लड़ाई होगी और वो भी ऐसा कि महाभारत के सीन भी शर्मसार हो जाएं। सोशल मीडिया ऐसा ही एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दो महिलाएं एक ही कपड़ा खरीदने को लेकर ऐसे भिड़ गईं मानो ‘बिग बॉस’ के घर का फिनाले चल रहा हो।
घटना एक छोटे से बाजार की है जहां सड़क किनारे कपड़े की दुकान लगी हुई थी। दुकान में एक बेहद सुंदर और चमकदार सूट का पीस लटका हुआ था, जिसे एक महिला ने पसंद किया और दुकानदार से मोलभाव करने लगी। तभी वहां दूसरी महिला आई और बोली- भैया, ये तो मैं लूंगी। अब बेचारा दुकानदार एक ही कपड़े को दो-दो हाथों में देखकर समझ नहीं पा रहा था कि किसे बेचे। लेकिन महिलाओं को समझाने का काम वही भूल थी जो आग के पास घी रख देना हो।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाओं का एक समूह बुरी तरह से कपड़ों के लिए लड़े जा रहा है। एक-दूसरे के बाल नोचे जा रहे हैं, थप्पड़ और लात घूंसे चल रहे हैं। आस पास लोगों का जमावड़ा लग गया और लोग तमाशा देखने लगे, लेकिन महिलाओं को इससे कोई मतलब नहीं था।
Kalesh b/w Ladiss over they both wanted to Buy Same Cloth:
pic.twitter.com/SNF6xdfbBy— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 8, 2025
ये पूरी लड़ाई उस ड्रेस के लिए हो रही थी जो दुकान में केवल एक है और उम्मीदवार दो। दुकानदार दोनों को समझा-समझा कर परेशान हो गया है लेकिन महिलाओं की जंग है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। वीडियो देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी कहेंगे कि कपड़े के लिए ऐसा युद्ध कौन लड़ता है भाई।
इस दौरान भीड़ भी जुट गई और लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। किसी ने बीच बचाव किया तो किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आज वही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। एक महिला ने दूसरी का पल्ला खींचा, दूसरी ने जवाब में झपटकर उसका हेयरस्टाइल बिगाड़ दिया। फिर एक ने दूसरी को जोरदार चांटा मारा जिसकी गूंज पूरे बाजार ने सुनी। दुकानदार के मन में सिर्फ एक सवाल था “हे भगवान, मैं तो कपड़ा बेच रहा था, ये WWE कैसे शुरू हो गया?”
इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है। कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
अन्य वायरल खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
एक यूजर ने लिखा कि आंटियों ने अपना आपा खो दिया है। एक और यूजर ने लिखा ‘सबसे कठिन लड़ाई लड़ रही महिला ने डोल्से और गब्बाना के कपड़े पहने हैं।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा कि गलती दुकानदार की है, एक डिजाइन के दो कपड़े रखने चाहिए।