वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Funny Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो लोगों को हैरान कर देता है। कभी ये वीडियो दिल छू लेने वाले होते हैं तो कभी पेट पकड़कर हंसा देते हैं। इंटरनेट का ट्रेंड यही है कि जो भी कंटेंट थोड़ा भी अनोखा या अलग होता है, वह पल भर में वायरल हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस समय भी हो रहा है, जब एक ‘फ्रिज प्रैंक वीडियो’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, हाल ही में इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क के किनारे एक बड़ा सा रेफ्रीजिरेटर रखा है, जैसा आमतौर पर दुकानों में नजर आता है, जिसमें अलग-अलग कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतलें रखी होती हैं। दूर से देखने पर ये बिल्कुल असली लगता है। इसमें कोल्ड ड्रिंक की कई बोतलें और पानी की बोतलें साफ-साफ दिखाई दे रही हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स भी पास जाकर इसका दरवाजा खोलने की कोशिश करता है।
लेकिन जैसे ही वह दरवाजा खोलने की कोशिश करता है, सच्चाई सामने आती है, ये कोई असली फ्रिज नहीं बल्कि 3D पेंटिंग है। इतनी परफेक्ट तरीके से बनाया गया यह 3D आर्ट दूर से देखकर किसी को भी धोखा दे सकता है। यकीन करना मुश्किल है कि यह केवल एक पेंटिंग है, न कि असली रेफ्रीजिरेटर।
किसने बनाया ये मुजीसीमा।😂 pic.twitter.com/Q9FzAgQZPC
— Naziya Khan 💕 (@naziya3030) August 7, 2025
इस अनोखे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर @naziya3030 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा गया कि “किसने बनाया ये मुजस्सिमा।” वीडियो अपलोड होते ही यह तेजी से वायरल होने लगा है। सिर्फ इतना ही नहीं, खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दुल्हन के कारनामे से ससुराल में मचा हड़कंप, लोग हुए हंसी से लोटपोट, मीठी तकरार हुई जमकर वायरल
इसी बीच वीडियो को देखकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “ऐसे मजाक कौन करता है?” वहीं दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “प्यासा तो देखकर ही मर जाएगा।” तीसरे यूजर का कहना था कि “अब ये क्या था यार!” जबकि एक अन्य ने लिखा कि “दरवाजा खोलो प्लीज।” ऐसे ही वीडियो पर कमेंट्स आ रहे हैं।