
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dog Trapped in Car : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी की धड़कनें बढ़ा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कार के अंदर फंसा हुआ है और कार तेज बहते पानी के साथ बहती जा रही है।
पानी का बहाव इतना तेज है कि किसी भी पल कार पूरी तरह डूब सकती है। इस खौफनाक मंजर को देखकर लोग डर और चिंता में भर गए। कुत्ते की जिंदगी हर सेकंड खतरे में नजर आ रही है और वीडियो देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Trapped inside a sinking car. Rain crashing. Water rising. Then — a window breaks, and everything changes. pic.twitter.com/7qCUSS2rcH — Crazy Moments (@Crazymoments01) January 3, 2026
वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि मौके पर पहुंची बचाव टीम ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम नाव की मदद से बहते पानी के बीच पहुंचती है और कार के पास जाकर उसका शीशा तोड़ती है।
कांच टूटते ही बचावकर्मी अंदर फंसे कुत्ते तक पहुंचते हैं। तेज बहाव और जानलेवा हालात के बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह पल वाकई दिल को छू लेने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें : तेज रफ्तार कार, गहरी नींद में ड्राइवर और खुला हाईवे, एक पल में जा सकती थीं कई जानें
कुत्ते को कार से बाहर निकालने के बाद एक बचावकर्मी उसे गोद में उठाकर नाव में बैठा लेता है और सुरक्षित स्थान की ओर ले जाता है। अगर कुछ देर और हो जाती तो कार पूरी तरह पानी में डूब जाती और कुत्ते का बचना मुश्किल हो जाता।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग रेस्क्यू टीम की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो इंसानियत और हिम्मत की एक शानदार मिसाल बन गया है।






