शिकागो में मालगाड़ी से सामान लूटते लोग (सौ, से सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क : आमतौर पर कहा जाता है कि भारत या उसके पड़ोसी देशों में सड़क या रेल हादसा के बाद स्थानीय लोग सामानों को लूटने का काम करते हैं लेकिन आज हम आपको अमेरिका के एक ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जहां पर वहां के लोग पटरी से उतरी एक मालगाड़ी को लूट रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमेरिका के शिकागो शहर में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। इसके बाद उस गाड़ी में लदे सामान की लूट शुरू हो गयी।
बताया जा रहा है कि अमेरिका के शिकागो शहर में जो मालगाड़ी डिरेल हो गयी थी, उसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान लदा हुआ था। इसके बाद आसपास के लोग गाड़ियां लगाकर इलेक्ट्रॉनिक सामान लूटने की कोशिश करने लगे।
A goods train carrying electronic items derailed in USA.
It was looted in minutes by people & these people call India names.pic.twitter.com/3YFVL6NAzr
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) October 17, 2024
आप इस वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं लोग किस तरह से लोग सामान को लूट कर अपनी अपनी गाड़ियों में लाद रहे हैं और उसे अपने अपने घरों में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। दर्जनों की संख्या में लोग कंटेनर को खोलकर उसने लागे सामान को उतार रहे हैं। हालांकि घटना के बाद में कई लोगों को गिरफ्तार किए जाने और उनके पास से लूटे गए सामान को बरामद करने की खबरें भी आ रही हैं।
इसे भी देखें..व्यूज के लिए कुछ भी, रोटी पर गोबर लगाकार खा गया शख्स, फिर जो हुआ देखकर हो जायेंगे हैरान