रोटी पर गोबर लगाकर खा गया युवक
आज के समय में सोशल मीडिया पर क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते है और लोग वायरल होने के लिए क्या कर जाएं यह भी नहीं कहा जा सकता है। सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब कारनामा करने वाले लोगों की अच्छी खासी भीड़ है। क्रिंज वीडियो से लेकर मिट्टी में धंस जाने जैसी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। अब ऐसा ही एक अलग और अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स रोटी पर गोबर लगा कर खा गया। वीडियो देखने वाले यूजर्स शख्स को मानसिक रुप से कमजोर बता रहें है और शख्स को आगरा के पागलखाने ले जाने की बात कह रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक शख्स गोबर के पास बैठता है। जब वह बैठता है तब उसके हाथ में एक रोटी भी नजर आती है। इसके बाद वह गोबर उठाकर रोटी में लगाता है और रोटी को रोल कर देता है। इसके बाद जो नजर आता है उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। शख्स उस रोटी को दांतों से काटकर खाने लगता है जिसमें उसने गोबर लगाया था। एक-दो बार रोटी खाने के बाद वो सिर को ऐसे घुमाता है जैसे वो कोई बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन खा रहा है। शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
राहुल गांधी के जलेबी वाली बात पर अंधभक्तो की सुलगी पड़ी है कुछ मजाक भी उड़ा रहे है अब बीजेपी वालो व इसके मुखिया जी की बारी है,वो इसका मुँहतोड़ जवाब दे सकते है गोबर के पराठे, गोबर के ढोकले और जीतने भी गुजराती खाने के ब्रांड है उनकी फैक्टरी लगवा दें । https://t.co/NBgVBRuX9U
— Amit Kumar (ठाकुर) (@Bagi_bharat_) October 2, 2024
इस वीडियो को 94 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा-ये मानसिक रोगी है, इलाज कराओ इसका। दूसरे यूजर ने लिखा- पागलपन की भी हद होती है, आगरा भेजो रे इसको। तीसरे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग हैं दुनिया में। चौथे यूजर ने लिखा- मिल गया संतोष पागल। वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट में यह भी लिखा है कि यह एडिट वीडियो है। कुछ यूजर्स वीडियो को धर्म से जोड़कर भी देख रहे है। वीडियो पर लगातार व्यूज बढ़ रहे है।